Uttar Pradesh

Wing Commander Prithvi Singh Chauhan elder sister crying from 36 hours in agra upns



आगरा. कुन्नूर हेलिकॉप्टर (Helicopter) हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ आगरा (Agra) निवासी विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान (Wing Commander Prithvi Singh Chauhan) भी शहीद हो गए हैं. विंग कमांडर शहीद पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शरीर शुक्रवार को आगरा पहुंचेगा. आगरा के सरन नगर स्थित घर में पिछले 36 घंटों से पृथ्वी सिंह चौहान की बहन मीना चौहान उनकी तस्वीर लेकर रो रही हैं. मीना सिंह कभी भीतरी कमरों में अपनी मां को ढांढस बनाती हैं तो कभी आगे वाले कमरे में आकर अपने पिता के आंसुओं को पोछने की कोशिश करती हैं. इसके बाद मीना खुद फूट-फूटकर अपने भाई के गम में रोने लगती हैं.
जब से भाई पृथ्वी सिंह चौहान की शहादत की खबर मिली है तबसे मीना चौहान लगातार अपने बहादुर भाई की तस्वीर कलेजे से लगाए हैं. कभी परिजनों को चुप कराती तो खुद बेसुध सी हो जाती मीना एक बार भी अपने भाई की तस्वीर खुद से अलग नहीं कर पा रही हैं. मीना बार-बार यही कहती है कि उनका भाई उन्हें छोड़कर चला गया और अब कभी नहीं आ पाएगा. मीना रोते-रोते कहती हैं कि उनके भाई ने उन्हें अपार खुशियां दी है. रक्षाबंधन के पर्व को याद कर मीना बिलख -बिलख कर रोने लगती हैं. मीना की हालत देखकर उनके घर मौजूद सभी लोगों की आंखें बरस पड़ती है. हेलीकॉप्टर हादसे ने भाई- बहनों को सदा के लिए जुदा कर दिया है.
मेरठ के दामाद थे हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए स्कवार्डन लीडर कुलदीप सिंह राव
पृथ्वी सिंह चौहान की शहादत के बाद न्यू आगरा क्षेत्र के सरन नगर स्थित उनके आवास में आने वाला हर शख्स परिवार का दुख देख रो पड़ता है. 42 विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान शहीद हो चुके हैं. उनकी शहादत से परिवार पर जो वज्रपात हुआ है, वह आसपास के लोगों के लिए भी असहनीय है. बता दें कि शहीद विंग कमांडर शहीद पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शरीर आज आगरा पहुंचेगा. जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. परिजनों के मुताबिक पोइया घाट स्थित श्मशान घाट पर शहीद पृथ्वी सिंह पंचतत्व में विलीन होंगे.

आपके शहर से (आगरा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Agra news, Agra Police, CDS General Bipin Rawat, CM Yogi, Indian air force, Indian Army Helicopter Crash, UP news



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

Scroll to Top