Sports

will virat kohli play 2031 world cup david warner reply will make day of all indians fans | Virat Kohli: 2027 छोड़िए, 2031 के वर्ल्ड कप में भी खेलेंगे विराट! दिग्गज का जवाब सुन झूम उठेंगे फैंस



David Warner Epic Reply: विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट का वो सितारा जो करोड़ों क्रिकेट फैंस की धड़कन बन चुका है. वर्ल्ड कप 2023 में गजब बल्लेबाजी करने के बाद फैंस यही चाहेंगे कि 2027 वर्ल्ड कप में भी वह टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएं. इस बीच एक दिग्गज ने कोहली के 2031 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर ऐसा जवाब दे दिया कि सुनकर हर फैन का दिल बन जाएगा. यह दिग्गज और कोई नहीं ,बल्कि भारतीयों से अत्यंत लगाव रखने वाले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं. बता दें कि वॉर्नर कई भारतीय गानों पर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं, जिन्हें इंडियन फैंस काफी पसंद भी करते हैं.
2031 वर्ल्ड कप खेलेंगे वॉर्नर?बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाले और 2023 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह फैंस के भी कई सवालों के जवाब देते रहते हैं. एक बार फिर ऐसा ही हुआ. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक फैन ने लिखा वॉर्नर को टैग हुए सवाल पूछा कि क्या आप 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे, मैं आपको उस वर्ल्ड कप में खेलता देखना चाहता हूं. इस पर बल्लेबाज ने जवाब देते हुए वॉर्नर ने लिखा, ‘2031’ और इसके साथ ही हंसने वाली इमोजी भी पोस्ट की. उनके जवाब से साफ नजर आ रहा है कि यह उन्होंने कॉमेडी के रूप में कहा है.
— David Warner (@davidwarner31) November 30, 2023
कोहली को लेकर दिया मेजदार जवाब
वॉर्नर से सवाल पूछने के बाद एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘आशा है विराट भी 2031 वर्ल्ड कप तक खेलेंगे.’ इस पर भी वॉर्नर ने मजेदार जवाब लिखते हुए कहा, ‘कोई कारण नहीं है, वह क्यों नहीं खेल सकते. वह पूरी तरह से फिट हैं और इस खेल से काफी प्यार भी करते हैं.’ यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि कोहली का वॉर्नर का आगामी वर्ल्ड कप में खेलना निश्चित नहीं है. यह आगे ही पता चलने वाला है कि ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज खेलेंगे या नहीं.
— David Warner (@davidwarner31) November 30, 2023
वर्ल्ड कप 2023 में दोनों ही बल्लेबाजों ने बनाए रन
हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप 2023 में वॉर्नर विनिंग टीम ऑस्ट्रेलिया के अहम प्लेयर रहे थे. उन्होंने 11 मैचों में 48.63 के औसत से 535 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे. उनका सर्वाधिक स्कोर 163 रन रहा था. भले ही भारत फाइनल में होकर बाहर हो गया लेकिन विराट कोहली इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रहे. उन्होंने 11 मैचों में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए थे. यह किसी भी एक वर्ल्ड कप सीजन का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है. उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक निकल थे. कोहली का सर्वाधिक स्कोर 117 रन रहा था.



Source link

You Missed

NCB asks states to trace 16,000 overstaying foreigners
Top StoriesSep 17, 2025

एनसीबी ने 16,000 अत्यधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए राज्यों से अनुरोध किया है ।

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 16,000 विदेशी नागरिकों…

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

ध्यान दीजिए! दमघोंटू हुई ग्रेटर नोएडा की हवा! देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बना, एयर क्वालिटी इंडेक्स 201 पार

ग्रेटर नोएडा की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 201 दर्ज होने…

African female cheetah Dheera joins male coalition at MP's Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary
Top StoriesSep 17, 2025

अफ़्रीकी महिला चीता धीरा एमपी के गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य में पुरुष गठबंधन में शामिल हुई।

भोपाल: मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में गांधी सागर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी को भारत में अफ्रीकी चीतों का दूसरा…

Scroll to Top