Virat Kohli Century: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही एक खिलाड़ी को लेकर चर्चाएं तेज थीं कि यह खिलाड़ी इस सीरीज में बड़े रन बनाता नजर आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस बल्लेबाज के बल्ले से अभी तक खेले तीन मैचों में 111 रन नहीं निकले हैं. तीनों टेस्ट मैचों की कसर ये महान बल्लेबाज अहमदाबाद टेस्ट में पूरी कर सकता है. अहमदाबाद की पिच को लेकर यह खबर है कि पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार रहने वाली है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी के बल्ले से निकलेंगे रन!
जिस बल्लेबाज की बात यहां हो रही है वो और कोई नहीं बल्कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं. विराट कोहली वनडे और टी20 क्रिकेट में तो फॉर्म में आ चुके हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अभी भी उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिल रही है. इस सीरीज में खेले गए 3 मुकाबलों में उनके बल्ले से मात्र 111 रन निकले हैं. ऐसे में अहमदाबाद की पिच पर उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को मिल सकती है क्योंकि यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल साबित होती है.
शतक का है लंबे समय से इंतजार
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में शतक आने का सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें, कि विराट कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था. इस मैच में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए मुकाबले में 139 रन की पारी खेली थी. इसके बाद से उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में कोई शतक नहीं आया है.
भारत के लिए बड़ा मुकाबला
बात करें इस टेस्ट मैच की तो यह मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम है. इस मैच में भारतीय टीम जीत के इरादे से ही मैदान पर उतरना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इंदौर टेस्ट में हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली थी. इस मैच में टीम इंडिया भी चाहेगी कि वह मैच जीतकर फाइनल में पहुंच जाए. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7-11 जून के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
Collision between cars amid fog on Purvanchal Expressway, 2 dead, 3 injured
Babloo (35), a resident of Bahuhara village in Bihar’s Chapra district, and Deepak Kumar (36) from Hanumangarh in…

