Uttar Pradesh

Will the heat torment the people of UP on the weekend or will it be covered by clouds, know everything here – News18 हिंदी



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ऐसा लगभग 5 से 6 साल के बाद देखा गया है जब अप्रैल के महीने में ही पारा 40 के पार पहुंच गया है. ऐसे में मई-जून में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के भी ऊपर जाने का पूर्वानुमान है. कहा जा सकता है कि इस बार गर्मी लोगों को जमकर सताने वाली है. बात करें आज यानी शुक्रवार की तो वीकेंड पर मौसम गर्म रहने वाला है. इसके साथ ही लू चलने का भी पूर्वानुमान है.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि दिन और रात दोनों का ही तापमान लगातार चढ़ते ही जा रहा है.

आज ऐसा रहेगा तापमानलखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 21 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से लेकर 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा

बरेली से इटावा तक ऐसा रहेगा मौसमबरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 34 से 40 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

नोएडा और गाजियाबाद का मौसमआजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
.Tags: Local18, Lucknow news, UP news, UP Weather, UP weather alertFIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 06:35 IST



Source link

You Missed

RSS-associated Bharatiya Kisan Sangh protests against farmers' issues across Madhya Pradesh
Top StoriesSep 15, 2025

आरएसएस से जुड़े भारतीय किसान संघ ने मध्य प्रदेश में किसानों के मुद्दों के खिलाफ विरोध किया है।

राज्य भर में किसानों के मुद्दों पर बीकेएस के प्रदर्शन तीन दिन पहले ही हुए थे जब विपक्षी…

comscore_image

Scroll to Top