भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की. सीरीज का 5वां व आखिरी मैच केनिंग्टन ओवल में खेला गया, जिसमें आखिरी दिन भारत ने 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर सीरीज बराबर की. यह शुभमन गिल की बतौर कप्तान पहली ही टेस्ट सीरीज थी. इस इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने अपने बल्ले से तो रंग जमाया ही, साथ ही कप्तानी में भी कई सही फैसले लेकर सबको प्रभावित किया. उनकी कप्तानी से प्रभावित होकर महान सुनील गावस्कर ने गिल की कैप्टेंसी स्किल की तारीफ करते हुए कहा है कि जल्द ही उन्हें सभी फॉर्मेट की कप्तानी के लिए चुना जा सकता है.
सीरीज का ऐसा रहा हाल
शुभमन गिल को इस सीरीज से पहले टेस्ट फॉर्मेट में भारत का कप्तान नियुक्त किया गया. भारत हेडिंग्ले, लीड्स में पहला टेस्ट आसानी से हार गई. हालांकि, गिल की अगुवाई में भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में जोरदार वापसी की और दूसरा टेस्ट 336 रनों से जीत लिया. यह इस मैदान में भारत की पहली टेस्ट जीत हो. इंग्लैंड ने फिर तीसरे टेस्ट में लंदन के लॉर्ड्स में जीत हासिल कर 2-1 की बढ़त बना ली.
सीरीज दांव पर लगी होने के बाद भारत ने मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में अपनी पूरी ताकत से बल्लेबाजी करते हुए मैच ड्रॉ कराया और सीरीज बराबर करने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखा. केनिंग्टन ओवल में अंतिम टेस्ट खेला जाएगा, जिसे भारत ने जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म की.
ये भी पढ़ें: 5 मैचों में 21 शतक, 7187 रन और… वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की सीरीज, भारत-इंग्लैंड टेस्ट मुकाबलों में कीर्तिमानों का अंबार
ये धुरंधर बन सकता है ऑल फॉर्मेट कैप्टन
इस टेस्ट सीरीज में कप्तान के रूप में गिल के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने 25 साल के इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की. उन्होंने भविष्यवाणी की कि सेलेक्टर्स जल्द ही उन्हें सभी फॉर्मेट के कप्तान के रूप में देखेंगे. गावस्कर ने कहा, ‘रोहित शर्मा मौजूदा वनडे कप्तान हैं और इसका मतलब यह नहीं है कि वह अगले वनडे मैच में भी भारत की कप्तानी करेंगे, चाहे वह कभी भी हो.’
ये भी पढ़ें: उनके लिए बेहद खुश हूं… कोहली ने सिराज की तारीफ में लिखा स्पेशल पोस्ट, भारत की जीत पर भी दिया रिएक्शन
गावस्कर ने आगे कहा, ‘रोहित और विराट कोहली ने खुद को वनडे मैचों के लिए उपलब्ध कराया है, और सेलेक्टर्स को 50 ओवर के फॉर्मेट के लिए नया कप्तान चुनने का अधिकार है. इंग्लैंड सीरीज में गिल ने जिस तरह की परिपक्वता दिखाई है, उसे देखते हुए सेलेक्टर्स इस दिशा में सोचने के लिए प्रेरित हो सकते हैं.’