Entertainment

Will Shilpa Shetty give divorce to husband Raj Kundra, Big hint given on social media | Shilpa Shetty ने लिया Raj Kundra से डिवोर्स का फैसला? सोशल मीडिया पर दिया बड़ा हिंट



नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस व फिटनेस आइकॉन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) इन दिनों पोर्नोग्राफी मामले में जेल में कैद हैं. बीते दिनों उनके इस मामले पर कोर्ट में 1500 पेज की चार्टशीट दायर की गई है. जिसमें शिल्पा शेट्टी का बयान भी मौजूद है. अब इसके बाद शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. इस पोस्ट को लोग शिल्पा शेट्टी का तलाक (Shilpa Shetty Raj Kundra Divorce) के फैसले का इशारा मान रहे हैं. 
‘बुरे फैसले’ और ‘ब्रांड न्यू एंडिंग’ पर की बात
दरअसल, शिल्पा शेट्टी ने शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक मोटिवेशनल किताब का पेज शेयर किया है. इस पेज में ‘बुरे फैसलों’ पर एक विचार नजर आ रहा है. इतना ही नहीं इसमें ‘बुरे फैसले’ के साथ एक और शब्द पर बात की गई है, वो है ‘ब्रांड न्यू एंडिंग’. इस एंडिंग शब्द पर उनके फैंस की निगाह टिक गई है. 
क्या लिखा है इस पोस्ट में 
शिल्पा शेट्टी ने जो किताब का पेज अपलोड किया है, उसका टाइटल ‘न्यू एंडिंग्स’ है, इसमें लिखा है, ‘हम अपने द्वारा किए गए बुरे फैसलों, हमने जो गलतियां की हैं, जिन दोस्तों को हमने चोट पहुंचाई है, उनका विश्लेषण करने में बहुत समय लगा सकते हैं. यदि केवल हम ज्यादा स्मार्ट, जायदा धैर्यवान या सिर्फ अच्छे होते. हम अतीत को नहीं बदल सकते, चाहे हम उसका कितना ही विश्लेषण कर लें.’

भविष्य को अपने अनुसार बनाने की बात
शिल्पा शेट्टी द्वारा शेयर किए इस पेज में आगे लिखा है, ‘लेकिन हम नए तरीकों से आगे बढ़ सकते हैं, बेहतर निर्णय ले सकते हैं, पुरानी गलतियों से बच सकते हैं और अपने आसपास के लोगों के लिए अच्छे बन सकते हैं. हमारे पास खुद को फिर से खोजने या फिर से बदलने के कई अवसर हैं. मुझे उन चीजों से डिफाइन करने की जरूरत नहीं है जो मैंने अतीत में की हैं. मैं फ्यूचर को अपने मुताबिक बना सकती हूं.’ बता दें कि इस पोस्ट में शिल्पा शेट्टी ने अपनी तरफ से कोई कैप्शन नहीं डाला है. बस उन्होंने इसे शेयर करते हुए एक रेड हार्ट का स्टिकर लगाया है.
लगे तलाक के कयास
अब इस पोस्ट में लिखी बातों में जहां भविष्य बदलने की बात सामने आई तो सोशल मीडिया यूजर्स ने शिल्पा शेट्टी के तलाक के फैसले के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं. यह पोस्ट अब कई फैन पेज पर नजर आ रही है जहां यह दावा किया जा रहा है कि शिल्पा अपने पति राज से तलाक लेने वाली हैं. हालांकि अब तक इस बारे में शिल्पा ने कोई बात नहीं कही है. 
इसे भी पढ़ें: Alia Bhatt ने बैकलेस बिकिनी में समंदर किनारे की मस्ती, साथ में दिखा ये खास शख्स
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Drunk passenger misbehaves with woman on Air India flight from Colombo to Delhi; handed over to CISF
Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
Top StoriesSep 19, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और कृषि विभागों को घातक बैक्टीरियल रोग मेलियोडोसिस से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।

भोपाल के AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का फैलाव प्रदेश में गेहूं की खेती के…

Scroll to Top