UP: इंस्पेक्टर जेएन सिंह ने मेरे पति की बड़ी बेरहमी से हत्या कीKanpur News: मामले की जांच के लिए गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) अपर पुलिस आयुक्त, कानपुर आनंद कुमार तिवारी के नेतृत्व में गोरखपुर (Gorakhpur) में जांच कर रही है.कानपुर. गोरखपुर में पुलिस पिटाई में मारे गए प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता (Manish Gupta Murder Case) की पत्नी मीनाक्षी ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से अपील करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. मीनाक्षी ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक परिवार और मैं असुरक्षित हुं. उन्होंने कहा कि वर्दी में रहकर पुलिस वाले मेरे पति की हत्या कर सकते है तो खुलेआम वो मेरे और मेरे परिवार के साथ कोई भी घटना को अंजाम दे सकते है. मृतक कारोबारी की पत्नि ने कहा कि 6 में से एक भी आरोपी अभी तक नहीं पकड़ा गया यह एक सोचने की बात है. मीनाक्षी कहती हैं कि होटल में चेकिंग करने गए इंस्पेक्टर जेएन सिंह ने मेरे पति की बड़ी बेरहमी से हत्या की है. उन्होंने कहा कि आरोपी इंस्पेक्टर जेएन सिंह ने सिपाही पर आरोप लगाया है. उसका पिछला रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है. अब तो साफ हो गया है कि मेरे पति की हत्या पुलिस वालों ने की हैं.
मामले की जांच के लिए गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) अपर पुलिस आयुक्त, कानपुर आनंद कुमार तिवारी के नेतृत्व में गोरखपुर (Gorakhpur) में जांच कर रही है. टीम की सदस्य डीसीपी दक्षिण रवीना त्यागी, एडिशनल डीसीपी पश्चिम बृजेश कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद हैं. फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल होटल कृष्णा पैलेस पहुंची टीम कमरा नंबर-512 में छानबीन कर रही है.
यह है पूरा मामलादरअसल सोमवार (27 सितंबर) रात रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के कृष्णा पैलेस होटल में कानपुर के रहने वाले 36 साल के रियल एस्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता अपने दो दोस्तों प्रदीप और हरी चौहान के साथ ठहरे थे. देर रात होटल में चेकिंग के लिए पुलिस पहुंची. इस दौरान यह पाया गया कि तीन लोग गोरखपुर के सिकरीगंज स्थित महादेवा बाजार के रहनेवाले चंदन सैनी के पहचान पत्र के आधार पर एक कमरे में ठहरे हुए हैं. संदेह होने पर पूछताछ के दौरान कथित रूप से पुलिस की ओर से पिटाई के बाद घायल मनीष की संदिग्ध हालात में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी. वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद सवाल उठने लगे. रिपोर्ट के अनुसार मनीष के चेहरे और शरीर के कई अंगों पर गंभीर चोट के निशान हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link
Randhawa serves legal notice to Navjot Kaur Sidhu; turmoil in Congress escalates
Kaur maintained that she remains in touch with the high command and will not compromise on her stance,…

