Uttar Pradesh

Wife killed husband due to objection on illegal relationship with other one



हाइलाइट्सपत्नी द्वारा पति की हत्या का ये मामला यूपी से जुड़ा हैयूपी की हरदोई पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया हैआरोपी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की थीहरदोई. अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करने वाली महिला का दिल जब अपने पति के बहनोई पर आ गया तो रिश्तों की मर्यादा तार-तार हो गयी और दोनों के बीच अवैध सम्बंध स्थापित हो गए. इसकी भनक जब उसके पति को लगी तो उसने प्यार से समझाया लेकिन वह नहीं मानी. पति को अपने अवैध सम्बन्धों में बाधक बनता देख अपने प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी. हत्या की ये घटना यूपी की है.

हरदोई के सुरसा थाना इलाके में युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके बहनोई को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी का उसके बहनोई से अवैध सम्बंध था जिसके विरोध पर दोनों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया था. सुरसा थाना क्षेत्र के गांव मोहकमपुरवा मजरा बिराहिमपुर निवासी पप्पू कुशवाहा अपनी पत्नी शान्ति के साथ जानवरों के लिए घास लेने के लिए घर से निकला था, परन्तु कुछ समय बाद परिजनों को सूचना मिली कि पप्पू पेड़ से गिरकर जख्मी हो गया है. जब परिजन मौके पर पहुंचे तो पप्पू की मौत हो चुकी थी.

पति की लाश के पास बैठ पत्नी बैठी विलाप कर रही थी. इस मामले में मृतक के पिता रामाधीन कुशवाहा का आरोप है कि उसके बेटे की मौत नहीं हत्या की गई है, जिसमें मृतक की पत्नी शान्ति व उसके ननदोई चन्दकिशोर शामिल हैं. दोनों ने घात लगाकर पहले दुपट्टे से गला कसा फिर सर पर ईंट से वार कर दिया जिससे उनके बेटे की मौत हो गई. मृतक के पिता ने पुलिस को बताया था कि हत्या का आरोपी चन्दकिशोर लगभग दस वर्ष पहले मोहकमपुरवा में अपना घर बना कर रहने लगा था. इसके कुछ समय बाद आरोपी की पत्नी सुनीता की बीमारी के चलते मौत हो गई थी जिसके बाद से उसका मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग शुरु हो गया था.

पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया था. मामले का खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी शान्ति व उसके ननदोई चन्दकिशोर को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया खुलासे के लिए गठित की गई टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की हत्या में शामिल दोनों अभियुक्त व अभियुक्ता तुण्दवल नहर पुल से मंझिला पुल की तरफ आ रहे हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों को मंझिला पुल के पास से गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट भी बरामद कर ली गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime News, Husband murder, UP newsFIRST PUBLISHED : March 11, 2023, 18:34 IST



Source link

You Missed

Spain’s Pedro Sanchez blasted for alleged nuclear threat against Israel
WorldnewsSep 18, 2025

स्पेन के प्रीमियर पेद्रो सांचेज़ पर इज़राइल के खिलाफ कथित परमाणु खतरे के आरोप लगाए गए हैं।

न्यूयॉर्क, 17 सितंबर – स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने इज़राइल के प्रति अपने कथित बयानों के लिए…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

“मसाला पीसता, पैक करता और बेचने निकल जाता…”, चित्रकूट के ब्रजेश ने कैसे बनाया खुद का ब्रांड, जानें सीक्रेट

चित्रकूट में एक सफल मसाला व्यापारी की प्रेरणादायक कहानी चित्रकूट जिले के एक छोटे से गांव के रहने…

Scroll to Top