Wiaan Mulder Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में सनसनी मचा दी. नियमित कप्तान तेम्बा की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभालने वाले मुल्डर ने धमाकेदार तिहरे शतक से वर्ल्ड क्रिकेटर में खलबली मचा दी. एक समय तो मुल्डर महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले थे, लेकिन उन्होंने पारी घोषित करके सबको हैरान कर दिया. वह 367 रन बनाकर नाबाद रहे.
क्यों नहीं तोड़ा लारा का रिकॉर्ड?
मुल्डर के लिए यह एक तरह से ‘फैन बॉय’ मोमेंट था. उन्होंने बाद में कहा कि यह रिकॉर्ड ब्रायन लारा जैसे दिग्गज के नाम ही रहना चाहिए. उनकी बातों ने दुनिया भर के अधिकांश क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. उनके पास इस रिकॉर्ड से आगे निकलने का पूरा मौका था. अगर वह 34 रन बना लेते तो वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर देते. मुल्डर ने भले ही लारा की उपलब्धि को अपने नाम नहीं करने का फैसला किया, लेकिन भारत के सुपरस्टार विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को जरूर तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: 400 रन: बाल-बाल बचा ब्रायन लारा का महारिकॉर्ड, साउथ अफ्रीकी कप्तान क्यों नहीं बनाए 33 रन? सामने आई इनसाइड स्टोरी
विराट का यह रिकॉर्ड ध्वस्त
मुल्डर बतौर कप्तान अपने पहले ही टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने एक ही पारी में 367 रन ठोक दिए. यह उपलब्धि पहले कोहली के नाम दर्ज थी. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में एक टेस्ट मैच में 256 रन बनाए थे. उन्होंने एडिलेड में खेले गए मुकाबले की पहली पारी में 115 और दूसरी पारी में 141 रन बनाए थे. इस तरह दोनों पारियों को मिलाकर विराट ने मैच में 256 रन का स्कोर बनाया था.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली, जो रूट और जेम्स एंडरसन…महान खिलाड़ी को देखने पहुंचे दिग्गज, रोजर फेडरर ने भी लगाई हाजिरी
मैच में अब तक क्या-क्या हुआ?
जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उनके निर्णय को अफ्रीकी बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया. साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 626 रन बनाकर अपनी पहली पारी को घोषित कर दी. उसके लिए कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने 334 गेंद पर नाबाद 367 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 49 चौके और 4 छक्के लगाए. उनके अलावा डेविड बेडिंघम ने 82 और लुआन डी प्रिटोरियस ने 78 रन बनाए. कायेल वेरेयेन ने नाबाद 42 रन बनाए. इसके बाद जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने निराश किया. टीम की पहली पारी 170 रनों पर ही सिमट गई. अकेले सीन विलियम्सन ने संघर्ष किया और नाबाद 83 रन बनाए. इस तरह साउथ अफ्रीका को 456 रनों की बढ़त मिल गई. उसने जिम्बाब्वे को फॉलोऑन खेलने के लिए बुलाया. दूसरे दिन स्टंप तक जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 51 रन बना लिए हैं. वह अभी भी 405 रन पीछे है और उसके ऊपर पारी के अंतर से हार का खतरा मंडरा रहा है.
Third tigress dies within three months at Kolkata’s Alipore Zoo, triggering concerns
KOLKATA: A third tigress has died within three months at the city’s Alipore Zoological Garden on Wednesday, raising…

