Health

Why We Should not Skip Dinner At Night Before Sleeping In order To Weight Loss | Weight Loss: क्या रात का खाना स्किप करने से कम होगा वजन? एक्सपर्ट से जानिए पूरा सच



Side Effects Of Skipping Dinner: वजन कम करने के लिए कई लोग डाइटिंग का सहारा लेते हैं, लेकिन बिना सोचे-सोचे समझे किसी भी फूड या मील का सेवन छोड़ देना समझदारी नहीं है. कई लोग अपने पेट और कमर की चर्बी को कम करने के लिए भूखा रहना ही सॉल्यूशन मानते हैं. इसके लिए वो रात का खाना छोड़ देते हैं, लेकिन क्या ऐसा करना सेहत के लिहाज से सही है? इसको लेकर हमने ग्रेटर नोएडा के GIMS अस्पताल की पूर्व डाइटीशियन आयुषी यादव (Ayushi Yadav) से बात की.
रात का खाना छोड़ना चाहिए या नहीं?
डाइटीशियन आयुषी यादव ने बताया कि अच्छी सेहत और वजन कम करने के लिए हमें एक हेल्दी नाश्ता और हल्का डिनर करना चाहिए, लेकिन अगर आपको लगता है कि डिनर स्किप करने से वेट लूट हो जाएगा, तो आप कहीं न कहीं गफलत में जी रहे हैं. हो सकता है कि वजन घटने के बजाए बढ़ जाए.
रात का खाना न खाने के नुकसान1. अगर आप डिनर नहीं करते तो ऐसे में शरीर में अहम पोषक तत्वों की कमी हो सकती है, साथ ही मूड स्विंग की परेशानी आ सकती है. कई रिसर्च में ये साबित हो चुका है रात को भूखने रहने से ब्लड शुगर लेवल कम हो जाता है, जिससे चिड़चिड़ेपन की शिकायत हो सकती है. 
2. डिनर स्किप करने का दूसरा सबसे बड़ा नुकसान ये है कि इससे बॉडी का मेटाबॉलिक रेट धीमा होने लगता है. इससे या तो वजन बढ़ जाएगा, या वेट लूज करना मुश्किल हो जाएगा. 
3. रात को खाना न खाने की वजह से आपके ब्रेन फंक्शन पर काफी बुरा असर पड़ता है, इसे में आपका स्ट्रेस लेवल बढ़ सकता है, जिससे आप डिप्रेशन के शिकार हो सकते हैं.
4. डिनर ही नहीं किसी भी टाइट का खाना छोड़ने पर आपके शरीर को नुकसान पहुंच सकता है, अगर रेगुलरली ऐसा करेंगे तो शरीर में कमजोरी आने लगेगी.

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top