Health

Why We Should Never Eat Consume Processed Meat Harmful Effect on Human Health | Processed Meat क्यों है आपकी सेहत का बड़ा दुश्मन? ज्यादा खाएंगे तो होगा ऐसा बुरा हाल



Processed Meat Side Effects: ताजे मीट अगर सीमित मात्रा में खाया जाए तो ये सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि ये प्रोटीन के रिच सोर्स होते हैं, लेकिन तकनीक के विकास के साथ कैन्ड मीट या प्रोसेस्ड मीट का चलन बढ़ा है. खासकर शहरों में ये ज्यादा खाया जाता है. इसके कई प्रकार हैं  जैसे कि सॉसेज, बेकन, हॉटडॉग, और हैम. प्रोसेस्ड मीट सेहत के लिए बिलकुल अच्छे नहीं होते, जो लोग इसका हद से ज्यादा सेवन करते हैं उनको कई तरह के नुकसान उठाने पड़ सकते हैं.
 प्रोसेस्ड मीट खाने के नुकसान1. दिल की बीमारियों का खतराप्रोसेस्ड मीट में अक्सर सॉडियम की भरपूर मात्रा पाई जाती  है, जिसका अधिक सेवन हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारियों के खतरे को बढ़ा सकता है.
2. विटामिन और मिनरल्स की कमीप्रोसेस्ड मीट के सेवन से आपको जरूरी विटामिंस और मिनरल्स की कमी हो सकती है, जैसे कि विटामिन बी12 और आयरन. 
3. कैंसर का खतराकुछ स्टडीज में प्रोसेस्ड मीट के अधिक सेवन के कारण कैंसर के खतरे में इजाफा देखा गया है, जैसे कि कोलोरेक्टल कैंसर.
4. पेट और कमर की चर्बी बढ़ेगीप्रोसेस्ड मीट में कैलोरी और सैटुरेटेड फैट अधिक मात्रा में पाया जाता है, जो वजन बढ़ा सकता है जिससे कई अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
5. डायबिटीज का खतराप्रोसेस्ड मीट का अधिक सेवन डायबिटीज के खतरे को भी बढ़ा सकता है, क्योंकि इसमें हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स होते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा देते हैं.
6. कैमिकल्स का खतराप्रोसेस्ड मीट को प्रिजर्व करने के लिए इसमें ज्यादा कैमिकल्स और एडिटिव्स मिलाए जाते हैं जो बच्चों और बुजुर्गों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं.
इन बातों का ख्याल रखेंअगर आप शरीर की मजबूती के मीट खाना चाहते हैं तो इसके लिए ताजे मांस का ही चुनाव करें और इसे कम से कम तेल में पकाएं. इसके अलावा आप फल, सब्जियों, होल ग्रेन और प्लांट बेस्ड प्रोटीन के विकल्प को भी चुन सकते हैं.

(Disclaimer:प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Congress slams Delhi government's Rs 34 crore cloud seeding drive, calls it a ‘cruel joke’
Top StoriesNov 2, 2025

कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के 34 करोड़ रुपये के क्लाउड सीडिंग अभियान की निंदा की, इसे एक ‘क्रूर मजाक’ करार दिया।

रमेश ने आईआईटी दिल्ली के एट्मॉस्फियरिक साइंसेज सेंटर के 31 अक्टूबर 2025 के एक रिपोर्ट का भी उल्लेख…

Scroll to Top