Health

Why Taking Pain Killer every time after Headache Sar Dard me turant dawa lena Khatarnak Analgesic | Pain Killer: जरा सा सिरदर्द हुआ और खा लिया पेनकिलर, खतरनाक हो सकती है ये आदत



Pain Killer Side Effects: मौजूदा दौर की भाग दौड़, बिजी लाइफस्टाइल, अनहेल्दी फूड की वजह से अक्सर लोग टेंशन और डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए वो पेन किलर का इस्तेमाल करते हैं. भले उन्हें इस तरह की दवाइयां खाने का तुरंत फायदा मिल जाता है, लेकिन लॉन्ग टर्म के लिए ये बेहद खतरनाक है, पेनकिलर को कई लोग सेफ समझते हैं, लेकिन असल में ये इतना सुरक्षित नहीं है.
जानलेवा है पेनकिलर की आदतनॉमर्ल दवाई डाइक्लोफेनेक (Diclofenac) का इस्तेमाल दिल का दौरा (Heart Attack) जैसी हृदय से जुड़ी जानलेवा बीमारियों के जोखिम को बढ़ा सकता है. एक स्टडी में इस बात को लेकर चेतावनी दी गई है. बीएमजे (BMJ) में छपे इस रिसर्च में डाइक्लोफेनेक के उपयोग की तुलना पैरासिटामोल तथा अन्य पारंपरिक दवा निवारक दवाओं से करने के साथ की गई है. 
‘पेन किलर के पैकेट पर लिखी हो चेतावनी’
डेनमार्क (Denmark) स्थित आरहुस यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल (Aarhus University Hospital) के शोधकर्ताओं ने बताया कि डाइक्लोफेनेक (Diclofenac) सामान्य बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होनी चाहिए और अगर इसकी सेल होती है, तो उसके पैकेट के आगे के हिस्से पर इसके संभावित जोखिम की विस्तार से जानकारी दी जानी चाहिए, जिससे दर्द से परेशान मरीज इसे खरीदने तो लेकर उचित फैसला ले सकें.
क्या है डाइक्लोफेनेक दवाई?
डाइक्लोफेनेक (Diclofenac) एक पारंपरिक नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग (Nonsteroidal Anti-Inflammatory Drug) होता है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में बड़े पैमाने पर दर्द और सूजन के निवारण के लिए किया जाता है. इस रिसर्च में डाइक्लोफेनेक का इस्तेमाल शुरू करने वाले लोगों में हृदय रोग संबंधी जोखिम की तुलना अन्य एनएसएआईडी (NSAID) दवाइयों और पैरासिटामोल के इस्तेमाल करने वालों से की गई है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

PM Modi to launch ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan,’ Poshan Maah on September 17
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को ‘स्वस्थ नारी, शक्तिशाली परिवार अभियान’ और पोषण महीना शुरू करेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ (एसएनएसपीए) और आठवें…

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

Scroll to Top