Rohit Sharma Retirement Inside Story: भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बुधवार (7 मई) की शाम अचानक से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उनके इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया. आईपीएल 2025 के बीच किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी और रोहित ने इंस्टाग्राम पर रिटायरमेंट के बारे में जानकारी शेयर कर दी. इसके बाद तो क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई. टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम है.
लगातार 2 सीरीज में हुए फेल
38 वर्षीय रोहित शर्मा का प्रदर्शन हाल के दिनों में टेस्ट मैचों में काफी खराब रहा है. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेशी जमीन पर बुरी तरह फेल हो गए थे. इस कारण उनके ऊपर काफी दबाव बढ़ गया था. यहां तक कि रोहित को सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खुद को बाहर भी रखना पड़ गया. टीम इंडिया उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज 0-3 से हार गई. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैचों में 1-3 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. रोहित ने 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए थे. उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 पारियों में 91 रन ही बना पाए थे.
ये भी पढ़ें: IPL डेब्यू में छक्के से खोला खाता…4 सिक्स से मचाई खलबली, धोनी को मिल गया ये विध्वंसक बल्लेबाज
इंग्लैंड सीरीज को लेकर दिया था बयान
रोहित ने अप्रैल 2025 में एक पॉडकास्ट में इंग्लैंड दौरे पर जाने की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा था कि वह इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि भारत वहां इतिहास रच सकता है. इस बयान के कुछ दिन बाद ही उन्होंने संन्यास की घोषणा करके सबको हैरान कर दिया.
2 महीने के अंदर बदल गई कहानी
इंडियन एक्सप्रेस ने मार्च में एक रिपोर्ट में बताया था कि रोहित शर्मा को लेकर बीसीसीआई का रवैया सकारात्मक है. बीसीसीआई उन्हें ही इंग्लैंड दौरे में कप्तान बनाए रखना चाहती है. अब इंडियन एक्सप्रेस ने ही 7 मई को शाम में यह बताया कि रोहित शर्मा को बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने कप्तान बनाए रखने से इनकार कर दिया है और टीम को इंग्लैंड में एक नया कप्तान मिलेगा. इस रिपोर्ट के आने के कुछ देर बाद ही हिटमैन ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया.
ये भी पढ़ें: 6, 4, 4, 6, 6, 4…’बेबी डिविलियर्स’ ने मचाई तबाही, स्टार बॉलर के ओवर में कूटे 30 रन
विवाद, फॉर्म और कप्तानी ने दिया झटका
रोहित के संन्यास के पीछे तीन बड़े कारण सामने आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्रेसिंग रूम से बातें लीक हुई थी कि तो माना गया कि रोहित और कोच गौतम गंभीर के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. दोनों के बीच विवाद की खबरें सामने आईं. इसके अलावा रोहित का साथ उनका बल्ला नहीं दे रहा था. इससे उनके ऊपर काफी दबाव बढ़ गया था. हालांकि, वह फिर से अपने फॉर्म को वापस पाना चाहते थे और टीम के साथ इंग्लैंड में खेलने के लिए उत्सुक थे. इसके बाद कप्तानी से हटाए जाने क खबरों ने आग में घी का काम किया और रोहित ने संन्यास ले लिया.