IND vs NZ: रोहित शर्मा टीम इंडिया के धांसू कप्तानों में से एक हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि आंकड़े कह रहे हैं. वह कप्तानी को लेकर तो चर्चा में हैं ही, लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखाया है. भले ही विराट कोहली के उनसे ज्यादा रन हैं, लेकिन एक मामले में कोहली भी उनसे पीछे हैं. आप खुद वर्ल्ड कप 2023 के इन आंकड़ों के जरिए समझ सकते हैं कि वह टीम इंडिया के धांसू कप्तान क्यों हैं?
रोहित शर्मा क्यों है धांसू कप्तान?टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में सेमीफाइनल तक पहुंचा दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम का मैच होना है. बता दें कि रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 में ‘कैप्टेन लीडिंग फ्रॉम द फ्रंट’ वाला अंदाज दिखाया है. उन्होंने टीम के लिए ओपनिंग करते हुए लगभग हर मैच में तेज शुरुआत दी है. रोहित की तेज और अच्छी शुरुआत के दम पर ही टीम कई मैचों में बड़े स्कोर खड़ा कर पाने में कामयाब रही है. दिलचस्प यह है कि भले ही विराट कोहली के रोहित से ज्यादा रन हैं, लेकिन एक मामले में वह रोहित शर्मा से पीछे हैं.
इस मामले में पीछे हैं विराट
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक सबसे ज्यादा 594 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 671 गेंदें खेलते हुए कोहली ने इतने रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 2 शतक भी निकले हैं. वहीं, रोहित के बल्ले से अब तक 503 रन निकले हैं. रोहित ने 414 गेंदें खेलते हुए इतने रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में अब तक 121.50 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वहीं, कोहली का स्ट्राइक रेट 88.52 का रहा है. रोहित से ज्यादा किसी भी भारतीय बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट नहीं है.
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के बल्ले से भी निकले शतक
नीदरलैंड के खिलाफ टीम के आखिरी लीग मैच में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के बल्ले से भी आखिरकार शतक देखने को मिल ही गया. दोनों ही बल्लेबाजों ने मिडिल ऑर्डर में आकर भारत को मजबूती दी है. राहुल ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं, श्रेयस अय्यर नीदरलैंड से पहले पिछले दो मैचों में अर्धशतक लगाकर चलते बने थे. इन दोनों के स्ट्राइक रेट की बात करें तो अय्यर ने 106.58 और राहुल ने 93.5 की औसत से रन बनाए हैं. वहीं, शुभमन गिल का स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर हैं. हालांकि, उनके बल्ले से अभी तक कोई शतक देखने को नहीं मिला है.
Congress takes swipe at PM over India not being part of US-led ‘Pax Silica’ grouping
NEW DELHI: The Congress on Saturday said it is perhaps not very surprising that India is not part…

