Health

why muslims break their roja by eating dates in ramadan khajoor khane ke fayde | Ramadan 2025: मुस्लिम खजूर खा कर ही क्यों तोड़ते हैं रोजा? इसके फायदे सुन उड़ जाएंगे होश



इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना ‘रमजान’ शुरू होने वाला है. इस साल रमजान का आगाज 1 या 2 मार्च 2025 से होगा, जो अगले 30 दिनों तक चलेगा. रमजान की तारीख में बदलाव संभव है, क्योंकि चांद का दीदार कर ही रोजेदार पहले रोजे की शुरुआत करते हैं. रोजे में खजूर का सेवन किया जाता है. इसका धार्मिक ही नहीं सेहत से भी गहरा कनेक्शन है!
रमजान और खजूर का कनेक्शन रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है, जिसे मुसलमान पूरे विश्व में रोजा रखकर मनाते हैं. रमजान के दौरान मुसलमान सूर्योदय से सूर्यास्त तक उपवास रखते हैं, जिसे रोजा कहा जाता है. इफ्तारी के वक्त खजूर का सेवन किया जाता है. इसका धार्मिक ही नहीं सेहत के लिहाज से भी बड़ा महत्व है. आखिर इफ्तार पर इसे ही क्यों चुना गया और इसे खाने से क्या लाभ होता हैं?
खजूर से ही क्यों खोला जाता है रोजा?इस्लाम में खजूर से रोजा खोलने को सुन्नत माना गया है. इस्लाम में मान्यता है कि पैगंबर हजरत मोहम्मद को खजूर काफी पसंद था, वे रोजा खोलने वक्त इसे खाते थे बाद में ये परंपरा बन गई, जो आज तक बदस्तूर कायम है. धार्मिक मान्यता के साथ ही खजूर को स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक माना गया है. कहते हैं कि खजूर में प्राकृतिक ऊर्जा होती है, जो रोजे के दौरान शरीर को ऊर्जा देने का काम करती है. खजूर स्वाभाविक रूप से मीठे होते हैं और उनमें मौजूद प्राकृतिक शर्करा और फाइबर, ब्लड शुगर के स्तर को तेजी से बढ़ाते हैं, जो शरीर के लिए फायदेमंद होता है.
खजूर खाने के फायदे खजूर में पानी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो पूरे दिन खाने-पीने से परहेज के दौरान भी शरीर में पानी की कमी नहीं होने देते. ये छोटा सा फल पाचन तंत्र के लिए भी लाभकारी है. खजूर में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद होता है, जो रोजे के दौरान पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है.
इनपुट-आईएएनएस
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Punjab police bust gangster–terror module; five held with foreign links
Top StoriesNov 22, 2025

पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर-तerror मॉड्यूल का भंग किया, पांच गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें विदेशी संबंध हैं

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने एक गैंगस्टर-तerror मॉड्यूल को पकड़ लिया है, जिसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया…

मेथी का साग इतना खास क्यों? इम्युनिटी से वजन घटाने तक कमाल के फायदे
Uttar PradeshNov 22, 2025

वाराणसी के दालमंडी में एक बार फिर शुरू हुई ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया, वीडीए ने चार मंजिला मकान पर कार्रवाई की।

वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर अंजुमन इंतजामिया का विरोध वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर अंजुमन इंतजामिया…

Telangana Govt Issues GO Outlining Reservation Rules for Panchayat Elections
Top StoriesNov 22, 2025

तेलंगाना सरकार ने ग्राम सभा चुनावों के लिए आरक्षण नियमों के बारे में एक आदेश जारी किया है।

हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने आगामी ग्राम पंचायत चुनावों के लिए आरक्षण के ढांचे के लिए एक सरकारी आदेश…

Scroll to Top