Health

Why is Dengue called Breakbone Fever Know the relation of this fever with body pain | डेंगू को क्यों कहते हैं ‘हड्डी तोड़ बुखार’? जानिए इस फीवर का बदन दर्द से क्या है रिश्ता



Why Dengue Called Breakbone Fever: डेंगू फीवर एक वायरल इंफेक्शन है जो एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होता है. ये बीमारी बरसात के मौसम में तेजी से फैलती है और इसके लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, स्किन रैश, और सबसे कॉमन- शरीर और जोड़ों में बर्दाश्त से बाहर होने वाला दर्द शामिल हैं. दरअसल, डेंगू को आम भाषा में हड्डी तोड़ बुखार (Breakbone Fever) भी कहा जाता है, क्योंकि ये शरीर में ऐसा दर्द पैदा करता है मानो हड्डियां टूट रही हों.
डेंगू में बदन और जोड़ों में दर्द क्यों होता है?डेंगू वायरस शरीर में पहुंचने के बाद इम्यून सिस्टम को एक्टिव कर देता है. ये इम्यून रिस्पॉन्स शरीर में सूजन (Inflammation) पैदा करता है. जब वायरस बॉडी के सेल्स को इनफेक्ट करता है, तो शरीर उससे लड़ने के लिए साइटोकाइन्स (Inflammatory chemicals) रिलीज करता है. ये साइटोकाइंस मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों के आसपास सूजन और जलन पैदा करते हैं, जिससे तेज दर्द महसूस होता है. 
प्लेटलेट्स लॉस भी खतरनाकइसके अलावा, डेंगू प्लेटलेट्स के नंबर घटा देता है, जिससे मांसपेशियों में खिंचाव और कमजोरी आ जाती है. ये भी दर्द का एक बड़ा कारण है. कई बार दर्द इतना ज्यादा होता है कि मरीज को चलना-फिरना या हाथ-पैर हिलाना भी मुश्किल हो जाता है. 
डेंगू में होने वाले दर्द को कैसे करें कम?
1. भरपूर आराम करें: शरीर को हील होने के लिए पूरा आराम देना जरूरी है.
2. हाइड्रेशन: पानी, नारियल पानी, इलेक्ट्रोलाइट्स और सूप लें ताकि शरीर डिहाइड्रेट न हो.
3. डॉक्टर की सलाह से पेन रिलीवर लें: सिर्फ पैरासिटामोल लेना सेफ होता है. पेन किलर्स से प्लेटलेट्स और गिर सकते हैं.
4. गुनगुने पानी से सिकाई करें: इससे जोड़ों के दर्द में आराम मिल सकता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

एटा न्यूज़: बेटे-बहू की बेरुखी, बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाला, एटा एसएचओ बने सहारा…दिखाई इंसानियत की मिसाल

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग दंपति…

Minister HK Patil Meets Agitating Sugarcane Farmers at Gurlapur Cross; No Breakthrough in Talks
Top StoriesNov 6, 2025

मंत्री एच के पाटील गुरलापुर क्रॉस पर आंदोलन कर रहे चीनी किसानों से मिलते हैं; बातचीत में कोई बड़ा फैसला नहीं

बेलगावी: किसानों और सरकारी प्रतिनिधिमंडल के बीच बुधवार को हुई बातचीत बिना किसी नतीजे के समाप्त हुई। किसानों…

Scroll to Top