why hands and toes get wrinkly in water know the reason | ज्यादा देर पानी में हाथ डालने से क्यों सिकुड़ जाती है चमड़ी, इससे शरीर को फायदा या नुकसान!

admin

why hands and toes get wrinkly in water know the reason | ज्यादा देर पानी में हाथ डालने से क्यों सिकुड़ जाती है चमड़ी, इससे शरीर को फायदा या नुकसान!



पानी में ज्यादा देर तक हाथ डालने से स्किन पर झुर्रियां पड़ जाती हैं. लंबे समय तक हाथ डुबोकर रखने या पानी में ज्यादा देर तक रहने से हाथ-और पैरों की स्किन सिकुड़ने लगती है. अधिकतर लोग इस समस्या पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं, क्योंकि यह समस्या अपने आप ठीक हो जाती है. आइए जानते हैं पानी में हाथ डालने से यह समस्या क्यों हो जाती है. 
हाथ-पैर में आती है क्यों आती है झुर्रियां लंबे समय तक पानी में रहने की वजह से स्किन पर रिंकल्स होने लगते हैं, वहीं पानी से कुछ समय दूर होने पर यह समस्या अपने आप ठीक हो जाती है. दरअसल हमारी स्किन वॉटर प्रूफ होती है. दरअसल अपनी स्किन पर नेचुरल ऑयल होता है जो कि पानी से स्किन को प्रोटेक्ट करता है. घंटों पानी में रहने की वजह से नेचुरल बैरियर टूट जाता है, जिस वजह से स्किन पर रिंकल्स नजर आने लगते हैं. 
पानी में रिंकल्स आने की वजह से होती है ये समस्या लंबे समय तक पानी में नहीं भीगना चाहिए, इससे हेल्थ संबंधी समस्या हो सकती है. लंबे समय तक रिंकल्स की वजह से स्किन की ड्राईनेस बढ़ सकती है वहीं कुछ केस में सीवियर एलर्जी भी हो सकती है. 
रिंकल्स की समस्या को कैसे रोकें पानी की वजह से रिंकल्स की समस्या से बचाव के लिए पानी में कम से कम समय बिताएं. जब आप पानी में लंबे समय के लिए जाते हैं तो मॉइस्चराइजर लगाएं, वहीं पानी से बाहर आने के बाध बी मॉइस्चराइजर लगाएं. इससे ड्राईनेस की समस्या कम हो सकती है. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link