Health

Why Green Chilli is Good For Your Health If Eaten in Limit Hari Mirch | मिर्च के तीखे स्वाद पर मत जाइए, लिमिट में खाएंगे तो इस तरह होगी सेहत की बल्ले-बल्ले



Green Chilli: साहित्यकार हजारी प्रसाद द्विवेदी ने अपने निबंध ‘अशोक के फूल’ में कहा है, “मिर्च बिना, जिंदगी में स्वाद नहीं…” वहीं, आयुर्वेद कहता है कि औषधीय गुणों से भरपूर मिर्च सिर्फ खाने का टेस्ट ही नहीं बढ़ाता, बल्कि सेहत के लिए भी लाजवाब है. हरी मिर्च खाने आपको कई तरह के फायदे मिल सकते है. 
सेहत का साथीमिर्च का तीखापन न हो तो खाने से चटपटापन ही खत्म हो जाएगा. हालांकि, आयुर्वेद में मिर्च का सीमित मात्रा में इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. आयुर्वेदाचार्य बताते हैं कि हरी मिर्च में कई न्यूट्रिएंट पाए जाते हैं. अगर एक हरी मिर्च का सेवन नियमित रूप से किया जाए तो ये काफी फायदेमंद होता है.
इन बीमारियों में असदारहरी मिर्च के औषधीय गुणों को गिनाते हुए पंजाब स्थित ‘बाबे के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल’ के डॉ. प्रमोद आनंद तिवारी ने बताया कि इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के और फीटोन्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं. हरी मिर्च में बीटा कैरोटीन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी होते हैं. इसके सेवन से डायबिटीज कंट्रोल होता है और डाइजेशन मजबूत बनता है. दिल की बीमारियां, सिरदर्द, थकान, नींद की कमी के साथ बॉडी को डिटॉक्स करने का भी काम करता है.
डायबिटीज में राहत का सबबडॉक्टर तिवारी ने मिर्च के सेवन से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हुए बताया, “मिर्च को आयुर्वेद में ‘कुमऋचा’ के नाम से जाना जाता है. इसका सेवन सेहत को कई तरह से फायदे पहुंचाता है. हरी मिर्च के सेवन से डायबिटीज को काबू में रखा जा सकता है. इसे हाजमा दुरुस्त होता है और इससे आंतों में जमने वाले बैक्टीरिया भी दूर होते हैं. 
इंफेक्शन पर लगामहरी मिर्च में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो इंफेक्शन को भी दूर करते हैं. हरी मिर्च ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करती है.” उन्होंने आगे बताया, “रोजाना हरी मिर्च के सेवन से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और कैप्सैसिन नामक तत्व की वजह से शरीर का टेम्प्रेचर नॉर्मल रहता है. मिर्च हार्ट डिजीज में भी फायदेमंद है.”
ज्यादा हरी मिर्च खाने के नुकसानडॉक्टर तिवारी ने बताया कि मिर्च का सेवन ज्यादा नहीं करना चाहिए, वरना पेट में जलन की शिकायत हो सकती है. उन्होंने यह भी बताया कि बवासीर के मरीजों को लाल मिर्च के सेवन से बचना चाहिए. हालांकि, हरी मिर्च के सेवन से कोई समस्या नहीं होती.
(इनपुट-आईएएनएस)
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Red Fort blast clearly 'terrorist attack,' Indians have been very measured in investigation: Marco Rubio
Top StoriesNov 13, 2025

लाल किले में धमाका स्पष्ट रूप से ‘आतंकवादी हमला’ था, भारतीयों ने जांच में बहुत संयमित रहा: मार्को रुबियो

न्यूयॉर्क: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि रेड फोर्ट के पास कार विस्फोट ‘स्पष्ट रूप…

Diabetes surges among young Indians; need for early screening: Experts
Top StoriesNov 13, 2025

भारतीय युवाओं में मधुमेह की दर बढ़ रही है; विशेषज्ञों का कहना है कि जल्दी स्क्रीनिंग की आवश्यकता है

भारत में युवा आबादी में असामान्य पाए जाने वाले उच्च प्रतिशत के परिणाम एक बढ़ती हुई मेटाबोलिक जोखिम…

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

17 गांव, 20-20 लाख, सड़क, बिजली और…, कन्नौज के गांवों में विकास का धमाका होगा, नई कहानी लिखेंगे

कन्नौज जिले के 17 गांवों को मिलेगा विकास का तोहफा उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में अनुसूचित जाति…

Scroll to Top