Uttar Pradesh

Why do negative thoughts occur in children? Here are some tips for helping a child develop a healthy mindset – News18 हिंदी



वसीम अहमद/अलीगढ़: बच्चों की बेहतर ग्रोथ में मेंटल हेल्थ का भी अहम योगदान होता है. इसलिए माना जाता है कि पॉजिटिव थिंकिंग रखने वाले बच्चे काफी हेल्दी और खुशमिजाज होते हैं. लेकिन, वहीं कुछ बच्चे बचपन से ही नेगेटिव थिंकिंग का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में बच्चों के दिमाग से नेगेटिविटी दूर करना पेरेंट्स के लिए काफी डिफिकल्ट टास्क होता है.

बच्चों की नेगेटिव थिंकिंग के पीछे कई फैक्टर जिम्मेदार होते हैं. ऐसे में बच्चे न सिर्फ टेंशन और स्ट्रेस लेना शुरू कर देते हैं बल्कि बच्चों के विचार और आदतें भी काफी हद तक नकारात्मकता से प्रभावित होने लगती हैं. इसका बच्‍चों की पर्सनैलिटी और फ्यूचर पर भी बुरा असर पड़ता है. ऐसे में कुछ आसान तरीकों से आप बच्चों की नेगेटिविटी थिंकिंग को पॉजिटिविटी में बदल सकते हैं.

बच्चों में नेगेटिव थिंकिंग होने के कई कारणअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की साइकोलॉजिस्ट दो फिरदोस जहां बताती हैं कि बच्चों में नेगेटिव थिंकिंग होने के कई कारण होते हैं. जैसे कि पैरंट्स ने परवरिश कैसी की है. आपका एनवायरमेंट कैसा रहा. आपने ज्यादा नेगेटिविटी देखी है. इस प्रकार के कई कारण होते हैं, जो बच्चों की सोच को नकारात्मक बनाते हैं. हम माइंड फूलनेस के थ्रू इस नेगेटिव थिंकिंग को दूर कर सकते हैं. आप अपने घर में ही बच्चों के साथ माइंड फूलनेस करते हैं तो इससे आपकी और आपके बच्चों की नकारात्मक सोच दूर होने लगेगी.

नकारात्मक सोच को कैसे करें दूरडॉ. फिरदोस जहां बताती हैं कि आपको नकारात्मक सोच दूर करने के लिए माइंडफूलनेस करने की जरूरत होती है. यह एक प्रकार की एक्सरसाइज है. इस एक्सरसाइज को करने के लिए आप सबसे पहले एक अच्छे एनवायरमेंट में सुकून की जगह बैठ जाइए. उसके बाद एक डीप ब्रीदिंग लीजिए, यानी की गहरी सांस. कुछ देर तक आप ऐसा ही करते रहिए. इसके बाद आपके मन में जो भी नेगेटिव सोच आती है तो आप उसके लिए यह सोचिए कि यह सिर्फ एक सोच है हकीकत नहीं. और इस नकारात्मक सोच की जगह पॉजिटिव थिंकिंग लाने की कोशिश करिए.

शुरू में यह करने के लिए आपको थोड़ी दिक्कत सामने आएगी. लेकिन जैसे-जैसे आप इसको करने लगेंगे. यह आपकी आदत में शामिल होता चला जाएगा. इस एक्सरसाइज से आपको बेहद आराम मिलेगा. कुछ समय बाद आप खुद अनुभव करेंगे कि आपकी नकारात्मक सोच लगभग समाप्त हो गई है. आपको अपना जीवन जीने में आनंद आने लगेगा. इसके अलावा आप ईश्वर की आराधना करने में समय दें. और कोशिश करें कि आपकी सोसाइटी आपकी संगत और आपका एनवायरमेंट बेहतर हो. इन सभी चीजों के द्वारा आपको और आपके बच्चों को नकारात्मक सोच से छुटकारा मिल जाएगा.
.Tags: Aligarh news, Local18FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 12:49 IST



Source link

You Missed

India sends urgent relief to quake-hit Afghanistan, assures more aid
Top StoriesNov 3, 2025

अफगानिस्तान में भूकंप के प्रभावित क्षेत्रों को त्वरित सहायता भेजते हुए भारत ने और सहायता का आश्वासन दिया है।

अफगान विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत ने 15 टन की खाद्य आपूर्ति दी है, जिसके बाद आवश्यक दवाओं…

J&K CM Omar Abdullah’s lawyer sons get Pulwama youth's detention under PSA quashed by HC
Top StoriesNov 3, 2025

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्लाह के वकील बेटों ने पुलवामा युवक की पीएसए के तहत हिरासत को हाईकोर्ट से रद्द कराया

श्रीनगर: मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला ने राज्य की बहाली के बाद stringent पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) को समाप्त करने…

Over 12,000 runners including IAF chief take part in maiden Sekhon Marathon
Top StoriesNov 3, 2025

दस हजार से अधिक दौड़ने वाले शामिल हुए, जिनमें IAF के चीफ भी शामिल हुए, सेखों माराथन का पहला संस्करण

भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें रक्षा मुख्यालय के प्रमुख जनरल अनिल…

Scroll to Top