Virat Kohli Retirement: भारत के दो दिग्गज खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक हफ्ते के अंदर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. 7 मई को रोहित तो 12 मई को विराट ने सोशल मीडिया पर टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद सबको बता दिया. इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज नजदीक होने के कारण फैंस दोनों के फैसले को पचा नहीं पाए और सोशल मीडिया पर रिएक्शंस की बाढ़ गई.
विराट के संन्यास से हैरान हरभजन की बेटी
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी बेटी हिनाया और कोहली के बीच हुई बातचीत का खुलासा किया. विराट के संन्यास के बाद हिनाया ने टीम इंडिया के स्टार को मैसेज किया था. वह उनके संन्यास के फैसले से हैरान थीं. 8 साल की हिनाया का दिल टूट गया था. विराट टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया को 68 में से 40 मैचों में जीत दिलाई थी. 17 टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. उनकी कप्तानी में 11 मैच ड्रॉ हुए थे.
‘अब समय आ गया है’
हरभजन ने बताया कि उनकी बेटी ने उनसे कई बार पूछा कि कोहली इस फॉर्मेट को क्यों छोड़ रहे हैं, लेकिन पूर्व क्रिकेटर के पास उसके लिए कोई जवाब नहीं था. हिनाया ने अंततः कोहली को मैसेज किया, जिसमें उसने उनसे अपने फैसले के पीछे का कारण पूछा और स्टार बल्लेबाज ने जवाब दिया ”बेटा, अब समय आ गया है.”
ये भी पढ़ें: क्या करती हैं शुभमन गिल की बड़ी बहन? खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं
हिनाया ने क्या पूछा?
हरभजन ने इंस्टेंट बॉलीवुड को बताया, “मैंने ट्वीट किया और पूछा- क्यों, विराट क्यों? आपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास क्यों लिया? मेरी बेटी ने भी मुझसे पूछा, पापा, विराट ने संन्यास क्यों लिया? उसने विराट को मैसेज भी किया था.” भज्जी की बेटी ने लिखा था, ”मैं हिनाया हूं विराट, आपने संन्यास क्यों लिया?” इस पर विराट का दिल भी भारी हो गया और उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ”बेटा, अब समय आ गया है.”
ये भी पढ़ें: BCCI में गजब खेला…एक महीने पहले नौकरी से निकाला, इंग्लैंड जाने से पहले फिर बना दिया कोच
शुभमन से हरभजन को उम्मीद
रोहित के संन्यास के बाद शुभमन गिल को टेस्ट में भारत का नया कप्तान बनाया गया है. हरभजन बीसीसीआई के फैसले से खुश हैं. उन्होंने कहा, ”यह एक शानदार कदम है. यह एक कठिन दौरा होने वाला है. इंग्लैंड कभी भी आसान दौरा नहीं रहा है. यह एक युवा टीम है. विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं हैं. अचानक उस टीम में एक बड़ा अंतर आ गया है और उसे भी भरने की जरूरत है, इसलिए शुभमन को आगे बढ़कर नेतृत्व करना होगा.”
India’s first nature-themed airport terminal to open in Guwahati, PM Modi to inaugurate on Saturday
GUWAHATI: Prime Minister Narendra Modi will on Saturday embark on a two-day visit to Assam, during which he…

