Sports

Who will win ICC T20 World Cup 2021, Sri Lanka Muttiah Muralitharan comments | T20 World Cup 2021: कौन सी टीम है खिताब की दावेदार? मुरलीधरन ने कही अहम बात



दुबई: श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने कहा है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) की ट्रॉफी जीतने के लिए कोई भी टीम साफ तौर से दावेदार नहीं है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 17 अक्टूबर से ओमान की राजधानी मस्कट में शुरू होगा जबकि इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा.
‘कोई भी टीम उठा सकती है ट्रॉफी’
मुरलीधरन ने आईसीसी के लिए लिखे कॉलम में कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बारे में सबसे रोमांचक बात यह है कि कोई टीम साफ तौर से दावेदार नहीं है. यूएई और ओमान में टूर्नामेंट में आने पर, ऐसा लगता है कि कोई स्टैंडआउट पक्ष नहीं है और नतीजा ये है कि, बड़ी तादात में शामिल हुई टीमों में से कोई भी टीम ट्रॉफी उठा सकती है.’
‘पावरप्ले सबसे अहम’
मुरलीधरन का मानना है कि पावरप्ले के ओवर टीमों के लिए अहम होंगे, चाहे पहले बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी. उन्होंने कहा, ‘अहम फैक्टर पहले 6 ओवर होंगे. टीमों को इस पर ध्यान देने की जरूरत है, चाहे वे बल्लेबाजी कर रहे हों या गेंदबाजी. मुझे लगता है कि 70 से 80 फीसदी खेल उन पहले 6 ओवरों पर निर्भर करता है और नतीजा यह होता है कि आप उस अवधि में कितना अच्छा प्रदर्शन करते हैं.’
‘अच्छी शुरुआत जरूरी’
मुरलीधरन ने कहा, ‘लोग बाद के ओवरों को देखेंगे और निश्चित तौर पर वो भी अहम हैं, लेकिन अगर आप शुरुआत में इसे सही नहीं पाते हैं, तो पकड़ने के लिए बहुत कम समय होता है. ये वनडे मैच या टेस्ट मैच की तरह नहीं है, सब कुछ एक अच्छी शुरुआत पर निर्भर करता. यही वजह है कि मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप व्यापक रूप से खुला हुआ है.’
श्रीलंकाई टीम पर बोले मुरली
श्रीलंका के बारे में मुरलीधरन कहा कि मौजूदा टीम अच्छा नहीं खेल रही है जिसके कारण ही वह टूर्नामेंट के सुपर-12 स्टेज में नहीं है.उन्होंने कहा कि श्रीलंका को खेल का आनंद लेने की जरूरत है और उसे दबाव में नहीं आना है.



Source link

You Missed

Senior Hurriyat leader Prof Abdul Gani Bhat, a voice of moderation in Kashmir, passes away at 90
Top StoriesSep 18, 2025

कश्मीर में मध्यमार्गी आवाज़ वाले वरिष्ठ हुर्रियत नेता प्रोफेसर अब्दुल ग़नी भट 90 वर्ष की आयु में चले गए

श्रीनगर: वरिष्ठ अलगाववादी नेता और हुर्रियत सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर अब्दुल गनी भट का बुधवार शाम को…

PM Modi reaffirms call for Ukraine peace in birthday talks with Putin
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के जन्मदिन पर यूक्रेन शांति के लिए फिर से आह्वान किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ जन्मदिन के फोन पर…

Scroll to Top