Ellyse Perry Viral Video: महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली, भारत ही नहीं दुनिया के दो दिग्गज खिलाड़ी. दोनों ही भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाल चुके हैं. धोनी निचले क्रम पर बल्लेबाजी को उतरते रहे जबकि धोनी को नंबर-3 और 4 ज्यादा पसंद रहता है. हालांकि वह ओपनिंग संभाल चुके हैं. इस बीच उन दोनों को लेकर ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज क्रिकेटर एलिस पैरी (Ellyse Perry) से सवाल पूछा गया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
धोनी या विराट, कौन होगा ओपनिंग पार्टनर?
मुंबई में फिलहाल महिला प्रीमियर लीग-2023 (Women’s Premier League 2023) खेली जा रही है. पहली बार आयोजित हो रही इस टी20 लीग में ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज क्रिकेटर एलिस पैरी (Ellyse Perry) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. इस बीच फ्रेंचाइजी ने पैरी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फ्रेंचाइजी की ओर से पूछे सवाल का जवाब देती नजर आ रही हैं. इस दौरान उनसे पूछा गया कि वह विराट या धोनी, में से किसे अपना ओपनिंग पार्टनर चुनेंगी.
पैरी ने दिया मजेदार जवाब
महेंद्र सिंह धोनी भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. वहीं, विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर एलिस पैरी से मजेदार सवाल किया गया. पैरी ने भी इसका अपने ही अंदाज में शानदार जवाब दिया. इसे सुनकर फैंस भी हैरान हो गए, क्योंकि शायद इसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी.
We caught up with the ever so popular Aussie star Ellyse Perry during the team photoshoot. Find out what she had to say.#PlayBoldRCB #SheIsBold #WPL2023 @EllysePerry pic.twitter.com/kiOSRDV0UY
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 8, 2023
‘उस पल का लुत्फ उठाउंगी’
एलिस पैरी से पूछा गया- आप अपने ओपनिंग पार्टनर के तौर पर किसे चुनना चाहेंगी कोहली या धोनी? इस सवाल पर उन्होंने जवाब में कहा, ‘मैं इन दोनों खिलाड़ियों को ओपनिंग के लिए एक साथ चुनूंगी, ताकि मैं बाहर बैठकर इन दोनों बल्लेबाजों को खेलते हुए देख सकूं और इस पल का पूरा लुत्फ उठा सकूं.’
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
Source link
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

