Health

Who Should Avoid Full Fat Milk Understand the Dietary Recommendations Cholesterol Lactose Intolerant Heart | Full Fat Milk: इन लोगों को नहीं पीना चाहिए फुल फैट मिल्क, वरना बिगड़ सकती है तबीयत



Who Should Avoid Full Fat Milk: दूध को कंप्लीट फूड माना जाता है क्योंकि इसमें तमाम तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जिससे बॉडी को काफी ज्यादा बेनेफिट्स मिलते है. बच्चे, बूढे और जवान हर किसी को दूध पीने की सलाह दी जाती है ताकि उनका शरीर मजबूत हो और बीमारियां दूर हो जाएं. हालांकि आपको इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि हर इंसान की बॉडी की डिमांड अलग-अलग हो सकती है, यही वजह है कि हर किसी को फुल फैट मिल्क पीने की सलाह नहीं दी जाती. ग्रेटर नोएडा के GIMS अस्पताल की पूर्व डाइटीशियन आयुषी यादव (Ayushi Yadav) ने बताया कि कौन-कौन से लोगों को लोगों को फुल फैट मिल्क पीने से परहेज करना चाहिए.
किन लोगों को नहीं पीना चाहिए फुल फैट वाला दूध?1. हाई कोलेस्ट्रॉल वाले लोगजिन लोगों का कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) लेवल हद से ज्यादा बढ़ चुका है वो फुल फैट मिल्क (Full Fat Milk) से दूरी बना लें क्योंकि इसमें सेचुरेटेड फैट्स (Saturated Fats) होते हैं जिसे एलडीएल (LDL) का स्तर बढ़ जाएगा. ऐसे में आप कम फैट वाले दूध ही पिएं.
2. दिल के मरीजजिन लोगों को हार्ट डिजीज की हिस्ट्री रहे है उन लोगों को भी फुल फैट मिल्क नहीं पीना चाहिए क्योंकि ये मोटापे, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है, जिससे दिल का दौरा पड़ने का खतरा पैदा हो जाता है. आप इसकी जगह बादाम मिल्क या सोया मिल्क पी सकते हैं.
3. लेक्टोज इंटॉलरेंट वाले लोगकुछ लोग लैक्टोज इंटॉलरेंट होता है, जिसका मतलब है कि वो लैक्टोज को ठीक से पचा नहीं पाते हैं, इससे उनको बेचैनी महसूस हो सकती है. ऐसे में इन लोगों को फुल फैट मिल्क (Full Fat Milk) पीने से हर हाल में बचना चाहिए. इसके जगह आप प्लांट बेस्ट ऑप्शंस चुन सकते हैं जैसे ओट मिल्क या राइस मिल्क.
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

BJP leader, friend booked for kidnapping college girl in MP’s Mandsaur district
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में कॉलेज की छात्रा का अपहरण करने के आरोप में बीजेपी नेता और दोस्त गिरफ्तार

भोपाल: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक युवा महिला कॉलेज छात्रा को कथित तौर पर एक व्यक्ति…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

यूपीपीएससी आरओ एआरओ 2025: समीक्षा अधिकारी का प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित, 338 पदों के लिए इतने अभ्यर्थी सफल

यूपीपीएससी की बड़ी खबर: समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित यूपी लोक…

Scroll to Top