Sports

Who is Vrinda Dinesh sold to UP Warriorz in WPL 2024 Auction 1 3 crores not played international match since | WPL Auction: बिना कोई इंटरनेशनल मैच खेले 22 साल की उम्र में बन गईं करोड़पति, आखिर हैं कौन वृंदा दिनेश?



WPL Auction, Who is Vrinda Dinesh : आईपीएल की तरह महिलाओं के लिए भी भारत में टी20 लीग आयोजित हो रही है- महिला प्रीमियर लीग. इस लीग के अगले सीजन (WPL-2024) से पहले मुंबई में शुक्रवार को हुए ऑक्शन में वृंदा दिनेश (Vrinda Dinesh) पर करोड़ों रुपये बरसे. वृंदा को यूपी वॉरियर्स (UP Warriors) टीम ने 1.3 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगाकर खरीदा. दिलचस्प है कि वह आज तक इंटरनेशनल डेब्यू भी नहीं कर पाई हैं.
महज 10 लाख था बेस प्राइसमहिला प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए प्लेयर्स की नीलामी मुंबई में शनिवार को हुई. इस दौरान 22 साल की एक प्लेयर ने सभी का ध्यान खींचा. उन पर देखते ही देखते बोली करोड़ के पार पहुंच गई. इस प्लेयर का नाम है वृंदा दिनेश. वृंदा दिनेश (Vrinda Dinesh) ने अपनी बल्लेबाजी से पिछले कुछ महीनों में घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाया है. इसी के साथ वृंदा दिनेश इस ऑक्शन में बिकने वालीं दूसरी सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर बन गईं. उनसे ज्यादा रकम काश्वी गौतम (Kashvee Gautam) को मिली, जिन्हें 2 करोड़ में गुजरात जायंट्स ने खरीदा. 
कर्नाटक से ताल्लुक
वृंदा दिनेश घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करती हैं. अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने वालीं वृंदा दिनेश ने अभी तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. वह टॉप ऑर्डर बैटर हैं, जो अपनी पावर-हिटिंग के लिए मशहूर हो रही हैं. वह जून में अंडर-23 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम की सदस्य रही हैं. उन्होंने एसीसी महिला इमर्जिंग टीम कप के फाइनल में बांग्लादेश ए के खिलाफ मैच में 29 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रनों की पारी खेली थी. इंडिया ए टीम ने मैच 31 रन से जीतकर खिताब अपने नाम किया. मैग लैनिंग को वह अपना आइडल मानती हैं.   
सीनियर वनडे कप में भी मचाया धमाल
इसी साल कर्नाटक को सीनियर महिला वनडे कप फाइनल में पहुंचाने में वृंदा दिनेश ने अहम भूमिका निभाई थी. तब वह टूर्नामेंट में तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर भी बनीं. उन्होंने 11 पारियों में 47 के शानदार औसत से कुल 477 रन बनाए. इसमें राजस्थान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 81 रन की यादगार पारी भी खेली.



Source link

You Missed

Oil minister Puri trashes claims of biofuel harming engines; says E20 petrol safe, eco-friendly
Top StoriesSep 16, 2025

तेल मंत्री पुरी ने बायोफ्यूल इंजनों को नुकसान पहुंचाने के दावों को खारिज किया; कहा, ई20 पेट्रोल सुरक्षित, पर्यावरण अनुकूल

नई दिल्ली: तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को बायोफ्यूल्स के कारण वाहन इंजनों को नुकसान पहुंचाने…

NATO faces pressure for Ukraine no-fly zone as Trump seeks peace deal
WorldnewsSep 16, 2025

एनएटओ को यूक्रेन में नो-फ्लाइट ज़ोन के लिए दबाव का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि ट्रंप शांति समझौते की तलाश में हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर झेलेंस्की अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान मिल…

Luigi Mangione's Family: All About His Parents, Cousin & Other Relatives
HollywoodSep 16, 2025

हॉलीवुड लाइफ: उसके माता-पिता, चाचा और रिश्तेदारों के बारे में सब कुछ

लुइज़ी मैंगियोने नामक संदिग्ध, जिन्हें यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की हत्या के लिए आरोपित किया गया…

Scroll to Top