Sports

Who is Sarfaraz Khan maiden call from Team India to play in 2nd test vs England out from ipl due to overweight | कौन हैं सरफराज खान? विराट ने मोटापे के कारण किया था बाहर, अब टीम इंडिया से बुलावा



Sarfaraz Khan in Indian Cricket Team : घरेलू क्रिकेट की ‘रन-मशीन’ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. मुंबई के इस स्टार को भारतीय टीम से बुलावा आया है. 26 साल के सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG 2nd Test) के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. सरफराज वही खिलाड़ी हैं, जिन्हें दिग्गज विराट कोहली ने फिटनेस और मोटापे के कारण आईपीएल टीम से बाहर कर दिया था. 
IPL में मिला मौका लेकिन नहीं जमा पाए रंगसरफराज खान को अब टीम इंडिया से डेब्यू का मौका मिल सकता है, जिसका वह बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. भारतीय क्रिकेट फैंस ने पहले भी कई बार उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करने की मांग उठाई थी. जब विराट कोहली इंग्लैंड सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट से बाहर हुए तो भी उन्हें मौका देने की बात कही गई. दिलचस्प है कि उन्हें विराट कोहली ने आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) से बाहर कर दिया था. उन्होंने इस लीग में अभी तक कुल 50 मैच खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से महज एक अर्धशतक आया. इसी के चलते 2024 के आईपीएल ऑक्शन में वह अनसॉल्ड रह गए. 
जडेजा और राहुल के बाहर होने से बनी जगह
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से चोट के कारण ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और केएल राहुल बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई की सीनियर पुरुष चयन समिति ने सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में शामिल किया. आवेश खान अपनी रणजी ट्रॉफी टीम मध्य प्रदेश के साथ हैं, ऐसे में जरूरत पड़ने पर वह टेस्ट टीम में शामिल होंगे.
रणजी ट्रॉफी में धमाल
सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी-2023 के सीजन में भी कमाल दिखाया. उन्होंने तब 6 मैचों में 4 शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से 122.75 के औसत से 982 रन जोड़े. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज ने अभी तक करीब 70 के औसत से रन बनाए हैं. वह अभी तक 45 फर्स्ट क्लास मैचों की 66 पारियों में 3912 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने नाबाद 301 रनों की पारी भी खेली. उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 14 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं.
इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ भी शतक
इंडिया ए के लिए खेलते हुए सरफराज खान ने अपने पिछले मैच में 161 रनों की पारी भी खेली. उन्होंने अहमदाबाद में खेले गए इस गैर-आधिकारिक टेस्ट मैच में वनडे की तरह बल्लेबाजी की. उन्होंने 160 गेंदों की अपनी पारी में 18 चौके और 5 छक्के जड़े. इंडिया ए ने इस मैच को पारी और 16 रनों से अपने नाम किया. 
पिता ने भी जाहिर की खुशी
सरफराज खान के पिता नौशाद खान ने भी इस पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, ‘मैं मुंबई क्रिकेट असोसिएशन का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जहां से सरफराज पले-बढ़े. नेशनल क्रिकेट अकादमी से उन्हें अनुभव हासिल हुआ. बीसीसीआई ने उन पर भरोसा जताया.’
इंग्लैंड से दूसरे टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.



Source link

You Missed

DCP removed, eight cops suspended after speeding truck kills 3 and injures 12
Top StoriesSep 16, 2025

डीसीपी हटाए गए, आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया बाद में तेजी से ट्रक ने तीन लोगों की जान ले ली और 12 घायल कर दिए।

भोपाल: मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में एक अनियंत्रित गति से चल रहे ट्रक ने कम से…

Oil minister Puri trashes claims of biofuel harming engines; says E20 petrol safe, eco-friendly
Top StoriesSep 16, 2025

तेल मंत्री पुरी ने बायोफ्यूल इंजनों को नुकसान पहुंचाने के दावों को खारिज किया; कहा, ई20 पेट्रोल सुरक्षित, पर्यावरण अनुकूल

नई दिल्ली: तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को बायोफ्यूल्स के कारण वाहन इंजनों को नुकसान पहुंचाने…

NATO faces pressure for Ukraine no-fly zone as Trump seeks peace deal
WorldnewsSep 16, 2025

एनएटओ को यूक्रेन में नो-फ्लाइट ज़ोन के लिए दबाव का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि ट्रंप शांति समझौते की तलाश में हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर झेलेंस्की अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान मिल…

Luigi Mangione's Family: All About His Parents, Cousin & Other Relatives
HollywoodSep 16, 2025

हॉलीवुड लाइफ: उसके माता-पिता, चाचा और रिश्तेदारों के बारे में सब कुछ

लुइज़ी मैंगियोने नामक संदिग्ध, जिन्हें यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की हत्या के लिए आरोपित किया गया…

Scroll to Top