Sports

Who is Ruturaj Gaikwads to be Fiance Utkarsha Pawar seen with him after the final match between CSK and GT | Team India: कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की होने वाली पत्नी? जिसके चलते WTC फाइनल से भी हुए बाहर!



IND vs AUS, WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 खेला जाना है. यह मुकाबला लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में होगा. आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए घातक बल्लेबाजी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया के स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में WTC फाइनल में जाने का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने शादी के चलते ना जाने का फैसला लिया. आइए आपको बताते हैं कौन हैं उनकी होने वाली पत्नी जिनके लिए उन्होंने इतना बड़ा फैसला लिया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ऋतुराज ने लिया बड़ा फैसलाटीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू कर चुके और WTC फाइनल 2023 के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया के साथ लंदन के लिए रवाना नहीं होंगे. बीसीसीआई के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि उन्होंने खुद यह जानकारी दी है. वह अपनी शादी के चलते टीम के साथ लंदन नहीं जाएंगे. खबरों के मुताबिक वह आगामी 4-5 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
कौन हैं उनकी होने वाली पत्नी?
चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन बनने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ अपनी होने वाली पत्नी उत्कर्षा पवार के साथ दिखाई दिए थे. दोनों के ट्रॉफी के साथ की फोटो भी सामने आई थी. बता दें कि उत्कर्षा एक प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं. 23 साल की उत्कर्षा पुणे की रहने वाली हैं. वह महाराष्ट्र महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलती हैं. वह एक ऑलराउंडर हैं. बल्लेबाजी के साथ-साथ वह मीडियम पेसर भी हैं. उत्कर्षा के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह महाराष्ट्र अंडर-19 टीम में 2012-13 और 2017-18 सत्र में शामिल रहीं थीं. उनका चयन महाराष्ट्र के सीनियर टीम में भी हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतुराज और उत्कर्षा पिछले लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं, जिसके बाद अब वह शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 30, 2023
— Mansi  (@mansiwtf) May 30, 2023
IPL 2023 में ऋतुराज का चला बल्ला
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 में खेले ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने की मैच विनिंग पारियां खेलीं. उन्होंने पहले मैच से ही अपने इरादे साफ कर दिए थे कि वह इस सीजन में किस तरह की बल्लेबाजी करने वाले हैं और ऐसा हुआ भी. गायकवाड़ ने इस आईपीएल सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों में कुल 590 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे. हालांकि, वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए फाइनल मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने 16 गेंद में 26 रनों की तेज पारी खेली.



Source link

You Missed

Punjab CM Mann urges Centre to reopen Kartarpur corridor, revive trade with Pakistan via Attari-Wagah route
On eve of Bihar polls, Rahul Gandhi drops 'H files,' alleges major 'vote theft' in Haryana Assembly elections
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों से पहले, राहुल गांधी ने ‘एच फाइल्स’ को ड्रॉप किया, हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े ‘मतदान चोरी’ का आरोप लगाया

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण से कुछ घंटे पहले, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को चुनाव…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

साल के अंत में मंगल ने बनाए ऐसे 2 अद्भुत योग… 3 राशियों की होगी चांदी-चांदी! 45 दिनों तक बरसेगा ‘पैसा’

मंगल ग्रह 27 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में गोचर कर चुके हैं। जहां रुपक और केंद्र त्रिकोण योग…

Scroll to Top