Who is RCB Nikhil Sosale arrested in Bengaluru stampede case wife Malvika Nayak spotted with Anushka Sharma | कौन हैं बेंगलुरु भगदड़ मामले में गिरफ्तार होने वाले RCB के निखिल सोसाले? अनुष्का शर्मा के साथ वाइफ आई थीं नजर

admin

Who is RCB Nikhil Sosale arrested in Bengaluru stampede case wife Malvika Nayak spotted with Anushka Sharma | कौन हैं बेंगलुरु भगदड़ मामले में गिरफ्तार होने वाले RCB के निखिल सोसाले? अनुष्का शर्मा के साथ वाइफ आई थीं नजर



Who is Nikhil Sosale: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की IPL 2025 की खिताबी जीत का जश्न बुधवार को मातम में बदल गया. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और लगभग 50 अन्य घायल हो गए. आरसीबी ने मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल जीता था. उसके बाद खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी के अन्य सदस्य बेंगलुरु पहुंचे. वहां विधान सौदा में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने टीम का स्वागत किया. इसके बाद सभी खिलाड़ी स्टेडियम पहुंचे. ग्राउंड पर सेलिब्रेशन की शुरुआत हुई और बाहर भगदड़ मच गई. 
आरसीबी के 4 अधिकारी गिरफ्तार
इस घटना के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. उसने आरसीबी के चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें RCB के मार्केटिंग और रेवेन्यू चीफ निखिल सोसाले भी शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, निखिल शुक्रवार की सुबह करीब 6.30 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मुंबई जाने के रास्ते में गिरफ्तार किए गए. गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आरसीबी प्रतिनिधियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था. इनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित कई धाराओं में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. सोसाले के साथ-साथ इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है.
 

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने तिहरे शतकवीर से कर दिया बड़ा वादा, अब इंग्लैंड में आएगी रनों की सुनामी! थर-थर कांपेंगे अंग्रेज
कौन हैं निखिल सोसाले?
लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, 18 अगस्त 1986 को जन्मे निखिल सोसाले पिछले लगभग दो वर्षों से RCB के मार्केटिंग और रेवेन्यू चीफ है. निखिल मूल रूप से डियाजियो इंडिया के कर्मचारी हैं, जो यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) का संचालन करती है. इसी कंपनी के पास आरसीबी का मालिकाना हक है. पूर्व मालिक विजय माल्या के जाने के बाद यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड आरसीबी की पूर्णकालिक मालिक बन गई थी.
ये भी पढ़ें: बल्लेबाजों का खून निकाल देने वाला सबसे खूंखार बॉलर, बाउंसर पर मरते-मरते बचा था ये खिलाड़ी, 2 बार जीता वर्ल्ड कप
इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं कोहली
निखिल सोसाले की बात करें तो वह आरसीबी ब्रांड के डिजाइन और रणनीति के प्रभारी नजर आते हैं. आरसीबी IPL की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक है. निखिल 13 सालों से डियाजियो के साथ हैं. उन्होंने पूरे समय फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर काम किया है. इस अवधि के दौरान निखिल आरसीबी में बिजनेस पार्टनरशिप के प्रमुख भी रहे हैं. विराट कोहली भी उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.

मैच के दौरान नजर आई थीं निखिल की वाइफ
निखिल सोसाले की वाइफ मालविका नायक आईपीएल 2025 के मैचों के दौरान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ कई बार नजर आईं. इस दौरान दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. माना जाता है कि अनुष्का और मालविका की दोस्ती काफी अच्छी है. दोनों स्टेडियम के बाहर भी कई बार साथ नजर आई हैं.



Source link