Anuj Rawat Batting vs CSK: 24 साल के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज अनुज रावत ने IPL 2024 के पहले ही मैच समां बांध दिया. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. इस बल्लेबाज ने 48 रन की तेजतर्रार पारी खेलते हुए RCB को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. अनुज रावत ने छठे विकेट के लिए दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर न सिर्फ टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला बल्कि टीम को 173 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
अनुज रावत की तूफानी बल्लेबाजीपहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक समय पर 5 विकेट गंवाकर सिर्फ 78 रन ही बना सकी थी. इसके बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अनुज रावत ने शुरुआत में सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की, लेकिन सेट होने के बाद उन्होंने चौके-छक्के बरसाने शुरू कर दिए. उन्होंने आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 48 रन बना दिए. उनकी इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के ठोके. उन्होंने दिनेश कार्तिक के साथ छठे विकेट के लिए 50 गेंदों में 95 रन की पारी खेली.
 
                एड के 22 करोड़ रुपये की संपत्ति के जब्तीकरण को चुनौती देने वाली अपीलात्मक ट्रिब्यूनल ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ कायम रखा
भारतीय वित्तीय नियंत्रण (ईडी) ने अदालत में एक अपील दायर की है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि…


 
                 
                