Who is Raghu Sharma replaces vignesh puthur at mumbai indians for the rest of ipl 2025 season | Mumbai Indians: 30 लाख में ‘डील’ डन… IPL 2025 के बीच हार्दिक की MI में नए प्लेयर की एंट्री, कौन है ये स्टार?

admin

Who is Raghu Sharma replaces vignesh puthur at mumbai indians for the rest of ipl 2025 season | Mumbai Indians: 30 लाख में 'डील' डन... IPL 2025 के बीच हार्दिक की MI में नए प्लेयर की एंट्री, कौन है ये स्टार?



Mumbai Indians IPL 2025: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम आईपीएल 2025 में अपना अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 1 मई को खेलने वाली है. इससे पहले टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. एक लेग स्पिनर को फ्रेंचाइजी ने बतौर रिप्लेसमेंट टीम से जोड़ा है. दरअसल, इसी सीजन आईपीएल डेब्यू करने वाले 24 साल के विग्नेश पुथुर चोट के चलते बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं. विग्नेश ने ने इसी साल आईपीएल में डेब्यू किया, जब मुंबई ने उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में मौका दिया. हालांकि, मुंबई यह मैच हार गई लेकिन विग्नेश ने तीन विकेट लेकर अपने डेब्यू को यादगार बनाया.
चोट के चलते विग्नेश हुए बाहर
युवा स्टार विग्नेश पुथुर आईपीएल 2025 के बचे सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह चोटिल हैं. दोनों पिंडलियों में स्ट्रेस रिएक्शन के कारण वह आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. विग्नेश ने मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन में 5 मैच खेले, जिसमें उन्होंने छह विकेट लिए और CSK के खिलाफ तीन विकेट लेकर यादगार डेब्यू किया. फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा, ‘विग्नेश मुंबई इंडियंस मेडिकल और स्ट्रेंथ एन्ड कंडीशनिंग टीम के साथ अपनी रिकवरी और रिहैब पर फोकस करने के लिए हमारे साथ बने रहेंगे. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं!’
32 साल के प्लेयर की एंट्री
विग्नेश की जगह 32 साल के लेग स्पिनर रघु शर्मा को मुंबई ने अपने साथ जोड़ा है. उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर मुंबई फ्रेंचाइजी ने टीम में शामिल किया. यह रघु शर्मा का आईपीएल में पहला कार्यकाल है. रघु शर्मा मुंबई इंडियंस के सहायक गेंदबाजों का हिस्सा थे और अब मुख्य टीम में शामिल हो गए हैं. रघु एक लेग स्पिनर हैं, जिन्होंने पंजाब और पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया है.
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 1, 2025
कौन हैं रघु शर्मा?
11 मार्च 1993 को जालंधर, पंजाब में जन्मे रघु शर्मा दाएं हाथ के लेग-ब्रेक गेंदबाज हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पंजाब और पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया है. 11 प्रथम श्रेणी मैचों में शर्मा ने 19.59 की औसत से 57 विकेट लिए हैं, जिसमें 7/56 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है. लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट लिए हैं, जिसमें 4/37 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 3 टी20 मैचों में भी हिस्सा लिया है, जिसमें 3 विकेट लिए हैं.उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में अब तक पांच बार पांच विकेट और तीन बार 10 विकेट लिए हैं. रघु ने 2024-25 विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और आठ मैचों में 14 विकेट लिए थे.
मुंबई इंडियंस का धांसू कमबैक
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि उसने 5 मैचों में चार गंवा दिए. इसके बाद मुंबई ने जबरदस्त कमबैक करते हुए लगातार 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में एंट्री मार ली. मुंबई की टीम 10 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर टेबल में तीसरे नंबर पर है. बचे हुए चार मैचों में से मुंबई अगर दो मैच जीत जाती है तो उसका प्लेऑफ पहुंचना लगभग तय हो जाएगा.



Source link