भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही रोमांचक टेस्ट सीरीज में एक स्टार ऑलराउंडर की एंट्री हुई है. इंग्लैंड टीम ने 35 साल के अनुभवी ऑलराउंडर लियाम डॉसन को अचानक टीम में शामिल किया है. दरअसल, यह फैसला तब लिया गया जब युवा स्पिनर शोएब बशीर चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए. डॉसन की यह वापसी इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने आखिरी बार 2017 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेला था. यानी करीब 8 साल बाद उन्हें दोबारा लाल गेंद से खेलने का मौका मिला है. आइए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे हैं…
8 साल बाद वापसी
लियाम डॉसन की यह वापसी उनके निरंतर और शानदार घरेलू प्रदर्शन का परिणाम है. वह काउंटी क्रिकेट में हैम्पशायर के लिए खेलते हैं और पिछले कुछ सालों से उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है. बाएं हाथ के स्पिनर और दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में उन्होंने लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें 2023 और 2024 में प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (PCA) प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला. इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता ल्यूक राइट ने भी डॉसन के चयन पर कहा कि वह इस मौके के हकदार हैं, क्योंकि उन्होंने काउंटी चैम्पियनशिप में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
10000+ रन, 350+ विकेट… फर्स्ट-क्लास क्रिकेट रिकॉर्ड
डॉसन की सबसे बड़ी ताकत उनका ऑलराउंडर होना है. फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बताता है कि वह सिर्फ एक अच्छे स्पिनर नहीं, बल्कि एक सक्षम बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने अब तक 200 से ज्यादा फर्स्ट-क्लास मैचों में 10000 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें 18 शतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 371 से अधिक विकेट भी लिए हैं, जो एक स्पिनर के तौर पर उनकी क्षमता को दर्शाते हैं. उनके यह आंकड़े बताते हैं कि लाल गेंद से खेलने का उन्हें कितना अच्छा अनुभव है.
भारत के खिलाफ ही हुआ था डेब्यू
दिलचस्प बात यह है कि लियाम डॉसन का टेस्ट डेब्यू भी भारत के खिलाफ ही हुआ था. उन्होंने दिसंबर 2016 में चेन्नई में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. उस मैच में उन्होंने पहली पारी में नाबाद 66 रन बनाए थे और भारत के लिए दो विकेट भी चटकाए थे. उसी मैच में करुण नायर ने भारत के लिए तिहरा शतक जड़ा था. यह एक संयोग है कि 8 साल बाद उनकी वापसी भी उसी टीम के खिलाफ हो रही है, जिससे उनका करियर जुड़ा है.
हालांकि, डॉसन ने अब तक सिर्फ तीन ही टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन उनके पास फर्स्ट-क्लास क्रिकेट का भरपूर अनुभव है. चोटिल शोएब बशीर की जगह, लियाम डॉसन अब इंग्लैंड की टीम में स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे और निचले क्रम में बल्लेबाजी को भी मजबूती देंगे.
चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स.
भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. लॉर्ड्स में जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. भारत को इस मुकाबले में 22 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी. चौथे टेस्ट में भारत की नजरें कमबैक पर होंगी.