Sports

who is indian origin new zealand young cricketer snehith reddy follows star batter shubman gill | Snehith Reddy: कौन है न्यूजीलैंड का युवा ‘शुभमन’, U-19 वर्ल्ड कप में मचा रहा तहलका; भारत से कनेक्शन



Snehith Reddy, U-19 World Cup 2024: अंडर-19 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने जीत के साथ शुरुआत की है. नेपाल के खिलाफ हुए इस पहले मैच में युवा कीवी बल्लेबाज स्नेहित रेड्डी (Snehith Reddy) ने कमाल ही कर दिया. उनके दम पर पर न्यूजीलैंड को इस मैच में जीत मिली. 17 साल के इस बल्लेबाज ने 125 गेंदों में 147 रन की शानदार पारी खेलकर गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. उनकी इस पारी में 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. अब स्नेहित (Snehith Reddy) ने खुलासा किया है कि वह भारतीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को फॉलो करते हैं और उनके शॉट्स की नकल करने की कोशिश करते हैं.
न्यूजीलैंड का युवा ‘शुभमन’ स्नेहित रेड्डी (Snehith Reddy) मात्र 17 साल के हैं और उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया. स्नेहित ने जो शॉट्स लगाए, उन्हें देखकर शुभमन की याद आ गई. इतना ही नहीं, शतक पूरा करने के बाद उनका जो सेलिब्रेशन स्टाइल था वो भी बिल्कुल गिल जैसा ही था. स्नेहित ने अब खुलासा किया है कि वह भारत के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन (Shubman Gill) को कॉपी करने की कोशिश करते हैं और उनकी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित भी हैं. ICC की तरफ से पोस्ट किए गए वीडियो में आप उनके खेलने का अंदाज देख सकते हैं.
गिल को खेलते देखना पसंद  
स्नेहित (Snehith Reddy) ने बफेलो पार्क में शतक पूरा करने के बाद गिल (Shubman Gill) के अंदाज में हेलमेट उतारा और दर्शकों की तरफ बल्ला हवा में लहराने के बाद झुक कर उनका अभिवादन किया. उन्होंने ICC द्वारा अपलोड एक वीडियो में कहा, ‘वह (शुभमन) मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिस तरह से उनका बल्ला गेंद से संपर्क में आता है, वह मुझे बहुत पसंद है. उनकी टाइमिंग कमाल है और मैंने अपनी बल्लेबाजी में उनकी नकल करने की कोशिश की है.’
भारत से है कनेक्शन
बता दें की स्नेहित (Snehith Reddy) भारतीय मूल के हैं. उनका जन्म आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था. वो जब एक साल के थे तब उनके माता-पिता न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए. इसके बाद स्नेहित की पढ़ाई-लिखाई और बड़ा होना सब वहीं पर हुआ. 17 वर्षीय स्नेहित ने मैच खत्म होने के बाद कहा, ‘ऑस्कर जैक्सन के साथ साझेदारी बहुत अच्छी थी. हम परिस्थितियों का आंकलन करना और खुद को मौका देना चाह रहे थे. 90 रन पर पहुंचने के बाद में थोड़ा नर्वस जरूर था, लेकिन शतक पूरा करने के बाद सब अच्छा रहा.’ बता दें कि स्नेहित और जैक्सन के बीच चौथे विकेट के लिए 157 रन की बड़ी पार्टनरशिप हुई थी. स्नेहित को उनके मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.



Source link

You Missed

Hunger monitor says parts of South Sudan face famine threat after months without aid
Top StoriesNov 5, 2025

भूख के प्रबंधक ने कहा कि दक्षिण सूडान के कुछ हिस्सों में महीनों के बिना सहायता के बाद भुखमरी का खतरा है

दक्षिणी सूडान में विश्व खाद्य कार्यक्रम की निदेशक मेरी एलेन मैकग्रोटी ने एक ईमेल बयान में कहा कि…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया के मार्ग में डाल दिया गया है

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Ukraine makes significant progress toward EU membership, Zelenskyy says
WorldnewsNov 5, 2025

यूक्रेन यूरोपीय संघ में सदस्यता के लिए महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है, ज़ेलेंस्की ने कहा है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश यूरोपीय संघ (ईयू) का सदस्य देश बनने…

Scroll to Top