Who is Mumbai Indian Ashwin Kumar: आईपीएल की शुरुआत जब 2008 में हुई थी तब इसका मोटो ‘यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोति’ रखा गया था. इसका मतलब है- जहां प्रतिभा को अवसर मिलता है. टूर्नामेंट के 18वें सीजन भी यह उद्देश्य सही साबित हो रहा है. मुंबई इंडियंस ने तो आईपीएल 2025 में अपने शुरुआती तीन मैचों में तीन अनजान खिलाड़ियों को मौका दे दिया है. टीम ने विग्नेश पुथुर और सत्यनारायण राजू के बाद अब अश्विनी कुमार को डेब्यू कराया है.
पहली गेंद पर विकेट लेकर मचाई सनसनी
अश्विन को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टूर्नामेंट के 12वें मैच में मुंबई ने प्लेइंग-11 में शामिल किया. उन्हें कप्तान हार्दिक पांड्या ने चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया. अश्विनी ने पहली ही गेंद पर कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट कर दिया. रहाणे ने ऑफ साइड में सिक्स लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद तिलक वर्मा के हाथों में चली गई. उन्होंने तीन प्रयासों में इस कैच को पूरा किया.
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 31, 2025
रहाणे, रिंकू, मनीष और रसेल का विकेट
वह आईपीएल डेब्यू में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले 10वें गेंदबाज बन गए. पिछली बार चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए श्रीलंका के मथीशा पथिराना ने ऐसा किया था. उन्होंने 2022 में शुभमन गिल को आउट कर दिया था. अश्विन ने अजिंक्य रहाणे के बाद रिंकू सिंह और मनीष पांडे का भी शिकार किया. उन्होंने रिंकू को नमन धीर के हाथों कैच कराया और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे मनीष पांडे को क्लीन बोल्ड कर दिया. अश्विन ने अपने शुरुआती दो ओवरों में ही तीन विकेट लेकर सनसनी मचा दी. इसके बाद उन्होंने अपने तीसरे ओवर में खतरनाक आंद्रे रसेल को क्लीन बोल्ड कर दिया. यह मैच में उनकी चौथी सफलता थी.
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 31, 2025
ये भी पढ़ें: शर्मनाक: सुरेश रैना के बिना बदतर हो रहा ये चेन्नई का रिकॉर्ड, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खुल गई पोल
कौन हैं अश्विन कुमार?
अश्विनी कुमार पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. वह बाउंसर फेंकने में माहिर हैं. अपनी विविधतावाली गती के लिए जाने जाने वाले अश्विनी के पास एक बहुत अच्छी वाइड यॉर्कर भी है और उन्होंने 2024 में शेर-ए-पंजाब टी20 ट्रॉफी में मुंबई इंडियंस के स्काउट्स को प्रभावित किया था. वहां उन्होंने अपनी प्रभावी डेथ बॉलिंग से कई मैचों में टीम को जीत दिलाई थी.
ये भी पढ़ें: CSK पर जीत के बाद रियान पराग ने कर दी शर्मनाक हरकत, ग्राउंड स्टाफ का फेंका फोन, लोगों ने लगाई क्लास
मेगा ऑक्शन में मुंबई ने लगाई थी बोली
अश्विनी ने 2022 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए डेब्यू किया, लेकिन केवल चार मैचों में ही खेल पाए. इस दौरान 3 विकेट लिए. अश्विनी ने पंजाब के लिए दो प्रथम श्रेणी और चार लिस्ट ए गेम खेले हैं. उन्हें मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा है.
Boiling oil poured on woman for resisting sexual harassment; one arrested
RANCHI: Two youths poured boiling oil on a woman for allegedly resisting sexual harassment late Sunday evening in…

