Who is Ayush Mhatre: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए आईपीएल 2025 के 38वें मुकाबले में एक 17 साल के युवा बल्लेबाज को डेब्यू का मौका मिला. इस स्टार ने दोनों हाथों से मौके को कबूल करते हुए अपनी छाप छोड़ी और अपने पहले ही आईपीएल मैच में तूफानी बैटिंग करते हुए गेंदबाजों में दहशत फैला दी. यह बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे कम उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाला क्रिकेटर भी बन गया. आइए जानते हैं आईपीएल की ये नई युवा सनसनी है कौन…
200 के स्ट्राइक रेट से की बैटिंग
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 17 साल के आयुष म्हात्रे को आईपीएल डेब्यू का मौका दिया. इस युवा स्टार ने अपने पहले ही मैच तूफानी बैटिंग से सबको प्रभावित किया. तीन नंबर पर बैटिंग करने आए आयुष ने अपनी दूसरी ही गेंद से चौके-छक्के बरसाए. उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर एक चौके और दो छक्के ठोके. आयुष ने मुकाबले में 15 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 213.33 रहा. आयुष ने पारी में 4 चौके और दो छक्के लगाए.
चेन्नई के लिए सबसे युवा डेब्यूटेंट
आयुष म्हात्रे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने 17 साल 278 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया. पहले यह रिकॉर्ड अभिनव मुकुंद के नाम था, जिन्होंने चेन्नई के लिए 18 साल 139 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था. अंकित राजपूत और मथीशा पथिराना लिस्ट में अगले दो नाम हैं.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
17 साल 278 दिन – आयुष म्हात्रे vs मुंबई इंडियंस, वानखेड़े, 2025*18 साल 139 दिन – अभिनव मुकुंद vs राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, 200819 साल 123 दिन – अंकित राजपूत vs मुंबई इंडियंस, चेन्नई, 201319 साल 148 दिन – मथीशा पथिराना vs गुजरात टाइटंस, वानखेड़े, 202220 साल 79 दिन – नूर अहमद vs मुंबई इंडियंस, चेन्नई, 2025
कौन हैं आयुष म्हात्रे?
मुंबई में जन्मे इस बल्लेबाज को चोटिल ऋतुराज गायकवाड़ की इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ा. ऋतुराज कोहनी की चोट के कारण बीच सीजन में बाहर हो गए. म्हात्रे को जेद्दा में हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था, लेकिन चेपॉक में मिड-सीजन ट्रायल के दौरान उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी का ध्यान आकर्षित किया. म्हात्रे को कुछ अन्य घरेलू क्रिकेटरों के साथ चेन्नई में ट्रायल के लिए बुलाया गया था और टीम मैनेजमेंट ने उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और एक प्रभावशाली घरेलू सीजन के आधार पर टीम में जगह दे दी.
30 लाख में CSK ने टीम से जोड़ा
आयुष म्हात्रे एक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं. बीसीसीआई अंडर-19 जोनल कैंप में भाग लेने के दौरान राजकोट से आईपीएल में आए इस युवा खिलाड़ी ने CSK के स्काउटिंग नेटवर्क को प्रभावित किया, जिसके बाद 30 लाख रुपये देकर उन्हें फ्रेंचाइजी ने टीम में शामिल किया. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 458 रन और रणजी ट्रॉफी में 471 रन बनाकर शानदार घरेलू प्रदर्शन किया था, जिसमें तीन शतक शामिल हैं. म्हात्रे ने 9 फर्स्ट क्लास मैच और 7 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सभी फॉर्मेट में लगभग 1000 रन बनाए हैं.