White hair problem solution: मानसून के मौसम में नमी की वजह से बालों को ख्याल रखना मुश्किल होता है. इस मौसम में नमी अधिक होने के कारण बालों को मॉश्चराइज रखना बेहद जरूरी होता है. ज्यादातर लोग बालों को चमकदार और स्टाइलिश रखने के चक्कर में कई बार कॉमन मिस्टेक्स कर देते है. अगर आपके बाल भी सफेद हो रहे हैं या फिर झड़ रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है.
बालों को झड़ना कम करने के लिए आप कई तरह के प्राकृतिक हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये बालों को सफेद होने से रोकने में भी मदद करेंगे. नीचे जानिए उनके बारे में….
बालों का झड़ना कैसे कम करें (White hair problem solution)
1. भृंगराज तेल और करी पत्ते
सबसे पहले आपको मुट्ठी भर ताजा करी पत्ते लेना है
अब इन्हें थोड़े से पानी के साथ ब्लेंडर में डालें.
एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें और फिर निकाल लें.
करी पत्ते के पेस्ट में 2-3 टेबल स्पून भृंगराज तेल मिलाएं.
बालों का झड़ना रोकने के लिए हेयर मास्क तैयार करने के लिए एक साथ मिलाएं.
अब इसे पूरे स्कैल्प पर लगाएं.
अपनी उंगलियों से कुछ मिनट के लिए हल्के हाथों से मसाज करें.
एक माइल्ड शैम्पू से धोने से पहले इसे 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें.
इस हेयर मास्क को हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं.
1. प्याज का रस और जैतून का तेल
एक मध्यम आकार का प्याज लें, इसे कद्दूकस कर लें.
कद्दूकस किए हुए प्याज का रस निकाल लें.
अब इसे एक बाउल में इकट्ठा कर लीजिए.
इसमें दो बड़े चम्मच जैतून का तेल मिलाएं.
हेयर मास्क तैयार करने के लिए इन सभी सामग्री को मिलाएं.
फिर इसे बालों और स्कैल्प पर लगाएं.
कुछ मिनट के लिए हल्के हाथों से अच्छी तरह मसाज करें.
इसे 30-40 मिनट के लिए बालों पर लगा रहने दें.
इसके बाद माइल्ड शैंपू से धो लें.
इस हेयर मास्क को हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं.
3. अंडा और कैस्टर ऑयल
सबसे पहले एक अंडे को तोड़कर एक बाउल में रख लें.
फिर अंडे को अच्छे से फेंट लें और इसके बाद इसमें 2-3 टेबल स्पून अरंडी का तेल मिलाएं.
हेयर मास्क तैयार करने के लिए एक साथ मिलाएं.
इससे पूरे स्कैल्प और बालों पर मसाज करें.
माइल्ड शैम्पू से धोने से पहले कम से कम 30-40 मिनट तक इसे लगा रहने दें.
हफ्ते में एक या दो बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें: Skin care routine: चेहरे की रंगत बदलने के लिए काफी हैं ये 3 चीजें, गायब होंगे दाग-धब्बे, चमक उठेगी स्किन
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नही है. यह सिर्फ आपको शिक्षित करने के लिए दी गई है.
Assam orders expulsion of 15 Bangladeshi nationals from Nagaon under Immigrants Act 1950
GUWAHATI: Invoking the Immigrants (Expulsion from Assam) Act, 1950, the District Commissioner of Nagaon has issued separate orders…

