IPL Playoffs Records: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ का रोमांच अपने चरम पर है. 10 में से 7 टीमें अभी भी रेस में बनी हुई हैं. 5 बार की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद, पिछले साल की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद और 2008 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की टीम बाहर हो चुकी हैं. प्लेऑफ में चेन्नई और मुंबई का रिकॉर्ड शानदार हैं. इनमें से एक टीम पहले ही बाहर हो चुकी हैं. पांच बार की विजेता मुंबई अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में है.
आरसीबी सबसे फिसड्डी
आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा बार चेन्नई की टीम पहुंची है. उसके बाद दूसरे स्थान मुंबई इंडियंस, तीसरे स्थान पर आरसीबी, चौथे नंबर पर सनराइजर्स और पांचवें क्रम पर कोलकाता नाइटराइडर्स है. इनमें से आरसीबी इकलौती टीम है जो अब तक चैंपियन नहीं बन पाई है. हम आपको यहां प्लेऑफ में टीमों के रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं.
चेन्नई और मुंबई का ऐसा रिकॉर्ड
चेन्नई की टीम लगातार दूसरे सीजन में प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है. इसके बावजूद उसका रिकॉर्ड शानदार रहा है. उसने 12 बार अंतिम-4 में जगह बनाई और पांच खिताब जीते हैं. टीम 2010, 2011, 2018 और 2023 में चैंपियन बनी थी. हर बार कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही थे. सीएसके ने 26 प्लेऑफ मैचों में 17 जीते हैं और नौ में उसे हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई की बात करें तो उसे 10 बार प्लेऑफ में स्थान पक्का किया है. इस दौरान 20 मैचों में 13 जीते और सात हारे हैं. टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच खिताब जीतने में भी सफल रही. टीम 2013, 2015, 2019 और 2020 में ट्रॉफी उठाने में सफल हुई थी.
ये भी पढ़ें: प्लेऑफ का रोमांच, 4 जगह के लिए रेस में बची 7 टीमें…सनराइजर्स OUT, करो या मरो के फेर में फंसी दिल्ली
सनराइजर्स-कोलकाता की बेहतर स्थिति
हैदराबाद की फ्रेंचाइजी 9 बार प्लेऑफ में पहुंची है और 2 बार खिताब जीतने में सफल रही है. सनराइजर्स से पहले इस टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स था. एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में डेक्कन ने 2009 में ट्रॉफी को उठाया था और फिर 2016 में सनराइजर्स की टीम डेविड वॉर्नर की कप्तानी में चैंपियन बनी थी. सनराइजर्स को प्लेऑफ में 14 मैच खेलने का मौका मिला है. इस दौरान टीम को 6 में जीत और 8 में हार मिली है. कोलकाता की बात करें तो उसने 2012, 2014 और 2024 में खिताब अपने नाम किया है. कोलकाता की टीम प्लेऑफ में 15 मैच जीती है और 10 हारी है.
आरसीबी का सपना अधूरा
चेन्नई और मुंबई के बाद आरसीबी की टीम सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में खेली है. उसने नौ बार अंतिम-4 में जगह बनाई, लेकिन खिताब से हमेशा दूर रही है. टीम को प्लेऑफ में 15 मैच खेलने को मिले हैं और 10 में हार का सामना करना पड़ा है. उसने सिर्फ 5 मैच जीते हैं. पिछले सीजन में आरसीबी को एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान ने हरा दिया था. टीम पिछली बार 2016 में फाइनल तक पहुंची थी और तब उसे सनराइजर्स ने हरा दिया था.
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी की तरह शतक मत बनाओ…आयुष म्हात्रे को मिली वॉर्निंग, धोनी ने की दिल खोलकर तारीफ
प्लेऑफ में टीमों का रिकॉर्ड
चेन्नई सुपरकिंग्स- 12 प्लेऑफ- 5 खिताबमुंबई इंडियंस- 10 प्लेऑफ- 5 खिताबरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 9 प्लेऑफ- 0 खिताबसनराइजर्स हैदराबाद/डेक्कन चार्जर्स- 9 प्लेऑफ- 2 खिताबकोलकाता नाइटराइडर्स- 8 प्लेऑफ- 2 खिताबदिल्ली कैपिटल्स- 6 प्लेऑफ- 0 खिताबराजस्थान रॉयल्स- 5 प्लेऑफ- 1 खिताबपंजाब किंग्स- 2 प्लेऑफ- 0 खिताबगुजरात टाइटंस- 2 प्लेऑफ- 1 खिताबलखनऊ सुपर जाएंट्स- 2 प्लेऑफ- 0 खिताब.