Which election is Sourav Ganguly going to contest now Prince of Kolkata has his eyes on this throne | Sourav Ganguly: अब कौन सा चुनाव लड़ने वाले हैं सौरव गांगुली? इस गद्दी पर ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ की नजर, फिर से बन जाएंगे बॉस

admin

Which election is Sourav Ganguly going to contest now Prince of Kolkata has his eyes on this throne | Sourav Ganguly: अब कौन सा चुनाव लड़ने वाले हैं सौरव गांगुली? इस गद्दी पर 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' की नजर, फिर से बन जाएंगे बॉस



Sourav Ganguly CAB Election: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अब एक नई पारी खेलने पर विचार कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रहे गांगुली फिर से प्रशासनिक जिम्मेदारी संभालना चाहते हैं. उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. वह इससे पहले कैब के सचिव और अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठ चुके हैं. ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ के नाम से मशहूर गांगुली अब फिर से बॉस बनना चाहते हैं.
पहले भी संभाल चुके हैं बड़े पद
गांगुली ने पहले 2015 में कैब के सचिव के रूप में कार्य किया था. उसके बाद में उसी वर्ष जगमोहन डालमिया के बाद अध्यक्ष बने. उन्होंने 2019 तक इस पद पर कार्य किया. इसके बाद वह 2019 में बीसीसीआई के अध्यक्ष बने और 2022 तक इस पद पर बने रहे. उनके हटने के बाद पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे. गांगुली ने इंडिया टुडे से कहा है कि वह वार्षिक आम बैठक (एजीएम) से पहले अपना नामांकन दाखिल करेंगे. 
अध्यक्ष बनना पक्का!
अगर सौरव गांगुली चुनाव में उतरते हैं तो उनका अध्यक्ष बनाना तय रहेगा.  उनके निर्विरोध चुने जाने की उम्मीद है. उनके बड़े भाई और वर्तमान कैब अध्यक्ष स्नेहशीष गांगुली के लोढ़ा समिति के कार्यकाल की सीमा के कारण अयोग्य होने के बाद गांगुली इस पद को संभालना चाहते हैं. कैब ने अपनी एजीएम और चुनावों की तारीखों को अंतिम रूप दे दिया है. आगामी चुनावों की तैयारी के लिए मंगलवार को एक आपातकालीन शीर्ष परिषद की बैठक हुई थी. अंतिम शीर्ष परिषद की बैठक 14 अगस्त को होगी और इसके बाद एजीएम 20 सितंबर को होगी.
ये भी पढ़ें: 93 साल में पहली बार…भारत ने ओवल में इंग्लैंड को किया ‘बर्बाद’, तोड़ दिया अपना 2 दशक पुराना रिकॉर्ड
कैब में गांगुली ने किए थे कई बदलाव
गांगुली ने कैब के अध्यक्ष और बाद में बीसीसीआई के अध्यक्ष के रूप में भारतीय क्रिकेट में कई जरूरी कदम उठाए थे.  2015 से 2019 तक कैब अध्यक्ष के रूप में उन्होंने बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण करने का काम किया था. इसके अलावा खिलाड़ी विकास कार्यक्रमों में सुधार करके बंगाल क्रिकेट को पुनर्जीवित किया था. उन्होंने पेशेवर कोचिंग और उन्नत सुविधाओं पर जोर दिया था. 
ये भी पढ़ें: क्रिकेट में सुपर फ्लॉप हुआ RCB का ये स्टार, कमाने की खातिर मजबूरी में अब करेगा ‘गंदा काम’
बीसीसीआई में लिए थे बड़े फैसले
बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में नामित होने के बाद गांगुली का कार्यकाल भारतीय क्रिकेट की नींव को मजबूत करने का काम किया था. उन्होंने बेंगलुरु में एक अत्याधुनिक नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) का तेजी से निर्माण कराया. इसके अलावा महिला टी20 चैलेंज शुरू करके महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके नेतृत्व में बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए रिकॉर्ड-तोड़ मीडिया अधिकार सौदे हासिल किए, जिससे 2023-2027 चक्र के लिए 48,000 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व उत्पन्न हुआ.



Source link