Health

When there is such a change in the heartbeat it can be a sign of great danger | जब दिल की धड़कनों में आए ऐसी तब्दीली, तो आराम से न बैठें, बड़े खतरे का हो सकता है इशारा



Heart Rate: दिल की धड़कन हमारे शरीर का सबसे अहम इंडिकेटर है, जो न सिर्फ जिंदा होने का सबूत देती है, बल्कि सेहत का हाल भी बयां करती है. आमतौर पर एक एडल्ट इंसान की नॉर्मल हार्ट बीट 60 से 100 बीट प्रति मिनट होती है. लेकिन अगर इसमें अचानक तेजी (Palpitations), धीमापन (Bradycardia), या इरेगुलेरिटी (Arrhythmia) आ जाए, तो इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है. ऐसी तब्दीलियां कई बार सीरियस कार्डियोवेस्कुलर डिजीज का इशारा हो सकती हैं.
1. दिल की धड़कन का अचानक तेज़ हो जाना अगर बिना किसी मेहनत या इमोशनल स्ट्रेस के आपकी धड़कनें अचानक तेज चलने लगें, तो ये हार्ट की पावर सिस्टम में गड़बड़ी का संकेत हो सकता है. ये थायरॉइड की समस्या, एनीमिया या हार्ट अरेथमिया का लक्षण हो सकता है. लगातार ऐसा होना हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा सकता है.
2. दिल की धड़कन का बहुत धीमा पड़ जाना अगर आपकी हार्ट रेट 60 बीट प्रति मिनट से कम हो रही है और इसके साथ थकान, चक्कर आना या बेहोशी जैसा महसूस हो रहा है, तो ये संकेत हो सकता है कि आपका दिल सही मात्रा में ब्लड पंप नहीं कर रहा. ये इलेक्ट्रिकल सिस्टम में खराबी या दिल की मांसपेशियों में कमजोरी का नतीजा हो सकता है.
3. इरेगुलेर धड़कनें अगर आपकी धड़कन कभी बहुत तेज और कभी बहुत धीमी हो रही है, या असमान रूप से धड़क रही है, तो ये एट्रियल फाइब्रिलेशन (A-Fib) का लक्षण हो सकता है, जो स्ट्रोक और हार्ट फेलियर की आशंका को बढ़ा देता है.
4. छाती में कंपन या थरथराहट महसूस होनाकभी-कभी दिल की धड़कनों के साथ छाती में कंपन महसूस होना भी किसी गड़बड़ी का संकेत हो सकता है. खासकर अगर ये अचानक और बार-बार हो रहा हो.
क्या करें ऐसे में?
1. तुरंत ECG या होल्टर मॉनिटरिंग कराएं2. कार्डियोलॉजिस्ट से सलाह लें3. स्मोकिंग, शराब, और हद से ज्यादा कैफीन वाले ड्रिंक्स से बचें4. स्ट्रेस को कम करें और रेगुलर एक्सरसाइज करें
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

इस्लाम में हत्या या रेप से ज्यादा बड़ा गुनाह ये काम, कभी नहीं मिलती इसकी माफी, इससे बड़ा दूसरा जुल्म नहीं

इस्लाम में शिर्क को सबसे बड़ा गुनाह माना गया है। कुरआन और हदीस साफ-साफ इसके प्रति आगाह करते…

Novotel Hyderabad Airport Celebrates 17 Years as the City’s Versatile Urban Retreat
Top StoriesSep 16, 2025

नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट ने शहर के विविध शहरी शांति स्थल के रूप में 17 वर्ष पूरे किए

हैदराबाद: नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट (एनएचए) ने अपनी 17वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया, जिसमें हैदराबाद के सबसे विश्वसनीय होस्पिटैलिटी…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

अब सीटी स्कैन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जिम्स में हुई नई मशीनों की शुरुआत, अब जांच होगी समय पर और सस्ती

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान…

Scroll to Top