Entertainment

When Sapna Chaudhary Fall On Stage During Live Show, Video Gone Viral | लाइव शो के दौरान स्टेज पर धड़ाम से गिरीं Sapna Chaudhary , फिर किया ये काम



नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर का नाम जब भी लिया जाता है तो सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का नाम सबसे ऊपर आता है. सपना ने समय के साथ खूब तरक्की की है. उनके स्टेज शो पर लाखों की संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं. सपना आज के समय में शादीशुदा हैं और एक बच्चे की मां भी हैं लेकिन इन सबके बावजूद उनका क्रेज बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है. लेकिन कई बार सपना उप्स मोमेंट की भी शिकार हो जाती हैं. 
सपना चौधरी स्टेज पर गिरीं
हरियाणा की सुपरस्टार सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) पूरे देश में अपने डांसिंग मूव्स को लेकर फेमस हैं. सपना चौधरी के स्टेज शो वाकई देखने लायक होते हैं. जिस एनर्जी के साथ सपना स्टेज पर डांस करती हैं उसे देख अच्छी-अच्छी डांसर्स फेल हो जाती हैं. हालांकि, सपना चौधरी डांस के साथ गाने भी गाती हैं जो फैंस को खूब पसंद आते हैं. सपना के कुछ सॉन्ग तो इतने हिट हैं कि, जितने पुराने हो रहे हैं उतने ही ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. जी हां, सपना का ‘तेरी आंख्यों का यो काजल’ सुपरहिट सॉन्ग है. जिसे लोग अब भी पसंद करते हैं. खैर बात करते हैं उस वीडियो की जिसमें सपना डांस करते-करते अचानक स्टेज पर गिर गईं.
लाइव शो में गिरीं सपना चौधरी
दरअसल, सपना चौधरी लाइव स्टेज शो (Sapna Chaudhary Live Stage Show) में अपने ही हिट सॉन्ग ‘गोली चल जावेगी’ पर धमाकेदार डांस कर रही थीं. वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की भीड़ भी सपना के डांस को देख थिरक रहे थे. लेकिन उस वक्त सबकी सांसे थम गई जब सपना नाचते-नाचते फिसल गई और स्टेज पर धड़ाम से गिर पड़ी. पर सपना ने किसी को अहसास नहीं होने दिया बल्कि तुरंत एक स्टेप बना लिया. जिससे लोगों को लगे कि, वो गिरी नहीं हैं बल्कि डांस का स्टेप है. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग सपना की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं और जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
 

 
सपना के गाने होते हैं कमाल
गौरतलब है कि, इससे पहले भी डांसिंग क्वीन लाइव शो के दौरान गिर चुकी हैं. कई बार ऐसा होता है जब वह स्टेप करते हुए खुद को संभाल नहीं पाती. लेकिन गिरते ही एक स्टेप बना लेती हैं जो चर्चाओं में बन जाता है. फिलहाल तो इंटरनेट पर सपना चौधरी के कई ऐसे गाने और वीडियो हैं जो रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Nia Sharma ने सिर्फ तौलिया लपेटकर खिंचवाई फोटो, फैंस की बढ़ गई धड़कनें!  
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

अयोध्या समाचार : कलयुग में भी त्रेता युग जीवंत! अयोध्या से भरत और शत्रुघ्न निकले चित्रकूट, जानें वजह

अयोध्या से भरत और शत्रुघ्न निकले चित्रकूट, कलयुग में भी त्रेता युग जीवंत अयोध्या से आज परंपरा और…

India cites Pakistan's 'history of illegal nuclear activity' after Trump's testing claim
Top StoriesNov 8, 2025

भारत ने पाकिस्तान की ‘अक्षरशः अवैध परमाणु गतिविधि की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि’ का उल्लेख किया है ट्रंप के परीक्षण दावे के बाद

पाकिस्तान ने 1998 के बाद से कोई आधिकारिक परमाणु परीक्षण नहीं किया है, जब उसने राजस्थान में पोखरण-II…

Scroll to Top