नई दिल्ली: बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को हाल ही में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के सेमीफाइनल में पहुंचाया था. अब वो एक खास वजह से सुर्खियों में हैं.
कजिन बहन से हुई है सगाई
कुछ वक्त पहले ये खबर आई थी कि बाबर आजम (Babar Azam) की अपने पैरेंटल कजिन बहन से सगाई हुई है, लेकिन अभी तक निकाह की तारीख तय नहीं हुई है. अब देखना होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान कब दूल्हा बनेंगे.
यह भी पढ़ें- क्रिकेट की इन 6 जोड़ियों ने एक साथ किया इंटरनेशनल डेब्यू, 2 ने भारत को दिलाया वर्ल्ड कप
बाबर आजम कब करेंगे निकाह?
बाबर आजम (Babar Azam) ने सर्च इंजन गूगल पर फैंस के पोस्ट किए गए कई दिलचस्प सवालों का जवाब दिया. एक सख्स ने इस 27 साल के क्रिकेटर से पूछा कि वो कब निकाह करेंगे, इसके जवाब में पाक कप्तान ने कहा, ‘मुझे भी नहीं पता, मेरे घरवालों को पता है, अभी फिलहाल फोकस क्रिकेट पर है, तो अभी इन्जॉय करने दें.’
Let’s hear @babarazam258 answer the most googled questions about him.#BANvPAK #HarHaalMainCricket pic.twitter.com/5xr7ZH8ghi
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 21, 2021
T20 WC में की तूफानी बल्लेबाजी
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में बाबर आजम की पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी. इस ग्लोबल टूर्नामेंट में बाबर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन (303) अपने नाम किए थे.
ISRO’s LVM3 lifts off from Sriharikota carrying heaviest communication satellite CMS-03
ISRO successfully launched its heaviest communication satellite, CMS-03, on board the Launch Vehicle Mark-3 (LVM3-M5) from the Satish…

