Sleep Disorder: नींद हमारी जीवन का एक अहम हिस्सा है जिसके बिना आप सुकून से नहीं रह सकते है. अगर प्रोपर स्लीप न मिले तो शायद हम कई तरह के वायरस और बीमारियों से लड़ने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. अगर कोई इंसान एक महीने तक रोजाना 8 घंटे की नींद नहीं लेता है, तो स्वास्थ्य पर इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं. आजकल कुछ लोग जिंदगी की भागदौड़ में इतने व्यस्त हो चुके हैं कि वो सिर्फ 5 से 6 घंटे की ही नींद ले पा रहे हैं, जिसका नुकसान हो सकता है.
कम सोने के नुकसान
1. मेंटल हेल्थअगर आप एक महीने तक लगातार रोजाना 8 घंटे की नींद नहीं ले रहे हैं तो इसका सबसे बुरा असर आपकी मेंटल हेल्थ पर पढ़ेगा, क्योंकि नींद की कमी मानसिक बीमारियों के खतरे को बढ़ा सकती है जैसे कि डिप्रेशन और हद से ज्यादा टेंशन. बुरे संकेतों में थकान, चिंता, और निराशा शामिल हो सकती हैं.
2. कई बीमारियों का खतरारोजाना 8 घंटे से कम नींद लेने से शारीरिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ सकता है. इससे दिल की बीमारी (Heart Disease), मोटापा (Obesity), डायबिटीज (Diabetes) का खतरा बढ़ जाता है.
3. ऑफिस लाइफ होगी डिस्टर्बअगर आप प्रोपर स्लीप रूटीन फॉलो नहीं करेंगे तो अपने दफ्तर में छोटी-मोटी गलतियां करने लगेंगे जिससे तनाव बढ़ने और आपकी ऑफिस या प्रोफेशनल लाइफ डिस्टर्ब हो जाएगी.
4. एनर्जी की कमीएक महीने तक नींद की कमी से शारीरिक ऊर्जा भी कम हो सकती है, जिससे डेली लाइफ की नॉर्मल एक्टीविटीज में कई तरह की परेशानियां पैदा हो सकती है.
इन बातों का रखें ख्यालअगर आपको लगातार एक बार में 8 घंटे तक सोने की फुर्सत नहीं मिलती तो आप दिन में या किसी और वक्त अपनी नींद पूरी कर सकते हैं. इससे आप तमात तरह की परेशानियों से खुद को महफूज रख पाएंगे.
(Disclaimer:प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Lok Sabha passes insurance reform bill, raises FDI limit to 100% to boost competition, affordability
The Bill would lead to amendments in the Insurance Act, 1938, the Life Insurance Corporation Act, 1956, and…

