Health

What to wear in the rainy season! A Complete Guide to Clothing for the Rain apmp | Monsoon Wears: बरसात में पहनें इन कपड़ों से बनी ड्रेसेस, रहेंगी स्टाइलिश और कम्फर्टेबल



Monsoon Wears: मानसून के मौसम में कपड़ों का सिलेक्शन करना एक बड़ा टेंशन का काम होता है और जब आप स्टाइल के साथ कम्फर्ट चाहते हैं तो कपड़ों का सिलेक्शन आपके लिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. इसलिए आज हम आपके लिए खास टिप्स लेकर आए हैं. इन्हें फॉलो करके आप बरसात के मौसम में भी स्टाइलिश दिख सकती हैं.
 

रेनी डे के लिए बेस्‍ट फैब्रिक्स
कॉटन है बेस्टमानसून के मौसम में कॉटन को सबसे अच्छा फैब्रिक माना जाता है और यह काफी हिट भी होता है. ये स्किन को कम्फर्टेबल रखते हैं और आसानी से सूख जाते हैं. इतना ही नहीं ये स्किन पर चिपकते भी नहीं हैं. साथ ही, यह उमस भरे मौसम में पसीने को अच्छी तरह से सोख लेता है. 
रेयान है कूलरेयॉन दिखने में कॉटन से बिल्कुल अलग है. यह सिल्क जैसा दिखता है. रेयान फैब्रिक मानसून के लिए बेस्ट है. यह कपड़ा जल्दी सूख जाता है. इसके अलावा इसमें भीगने के बाद चिपचिपाहट का अहसास नहीं होता है. बल्कि आप पूरे समय तरोताजा महसूस करते हैं. 
शिफॉन है हिटमानसून के लिए शिफॉन फैब्रिक बेस्ट चॉइस है. मानसून में फैशनेबल दिखना हो तो इसका आउटफिट आपके लिए बेस्‍ट साबित हो सकता है. ये दिखने में खूबसूरत होता है और शरीर पर चिपकता भी नहीं. इतना ही नहीं यह काफी हल्‍का होने के साथ आरामदायक भी होता है.
खादी है खासखादी काफी आरामदायक फैब्रिक होता है क्योंकि ये कॉटन और सिल्क के कॉम्बिनेशन से तैयार किया जाता है. अगर आप खादी का शौक रखते हैं तो रेनी डे के लिए ये काफी खास है. ये फैब्रिक और खास इसलिए भी हो जाता है क्योंकि इस  फैब्रिक में महिला और पुरुष दोनों के लिए अच्छे ऑप्शन मौजूद रहते हैं. साथ ही खादी से बने कपड़े भीगने के बाद इसमें सिलवटें भी नहीं पड़ती हैं.
मलमल है हॉटमानसून में मलमल काफी अच्छा ऑप्शन माना जाता है. यह और फैब्रिक के मुकाबले काफी सॉफ्ट होता है. इस फैब्रिक में फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस काफी अट्रैक्टिव होने के साथ काफी आरामदायक होती हैं. इस फैब्रिक से बने कपड़े स्कीन को नुकसान नहीं पहुंचाते. साथ ही मलमल की बनी ड्रेस मानसून में हॉट लुक देती है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 21, 2025

strange mla got photo Click with person sitting on wheelchair suddenly stood up viral video, ये तो जादुई व्हील चेयर है! जिसने भी देखा ये वायरल वीडियो, दंग रह गया, विधायक ने खुद ही बताया सच

सुल्तानपुर: यूपी का सुल्तानपुर इस समय सुर्खियों में है. यहां पर एक अजब-गजब का मामला सामने आया है,…

Scroll to Top