Health

What Should you do after dinner You will be amazed to know the benefits of walking | DNA: डिनर के बाद करना चाहिए? वॉक करने के फायदे जान उड़ जाएंगे होश



खाने के बाद वॉक करना सबसे अच्छा माना जाता है. इसलिए रात के खाने के बाद टहलने की आदत बनाना जरूरी है. यह न सिर्फ आपको अपनी फैमिली के साथ दिनभर की भागदौड़ के बाद शांति से समय बिताने और बात करने का मौका देता है. बल्कि इससे सेहत को भी बहुत फायदा मिलता है.
खाने के बाद वॉक करना एक बेहद सरल और असरदार आदत है जो आपकी हेल्थ को कई तरीकों से फायदा पहुंचाती है. डॉक्टर, योगगुरु और घर के बड़े-बुजुर्ग भी अक्सर यही सलाह देते हैं, हल्की वॉक से न सिर्फ खाना जल्दी पचता है बल्कि शरीर भी एक्टिव रहता है.
इसे भी पढ़ें- सेब को छीलकर खाना इन लोगों के लिए साबित हो सकता है फायदेमंद!
डिनर के बाद वॉक करने के फायदे 
पाचन में सुधार- वॉक करने से खाना जल्दी और बेहतर तरीके से पचता है, जिससे पेट फूलना या गैस जैसी समस्याओं से राहत मिलती है.
ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल- नियमित वॉक से ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल संतुलित रहता है, जिससे हार्ट हेल्थ बेहतर होती है.
डायबिटीज मैनेजमेंट- खाने के बाद वॉक करना ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने में मदद करता है. यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को भी बढ़ाता है.
बेहतर नींद- रिसर्च बताती है कि दिन में 7,000 कदम चलने से नींद अच्छी आती है और तनाव भी कम होता है.
वजन घटाने में मदद- हल्की वॉक से कैलोरी बर्न होती है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है. ऐसे में यदि आप अपने मोटापे को लेकर चिंतित हैं तो रात में टहलना आपके लिए एक अच्छी एक्सरसाइज साबित हो सकती है. 
कैंसर का खतरा कम- खासतौर पर आंत और पेट के कैंसर का रिस्क नियमित वॉक से घटता है.
इसे भी पढ़ें- Palm Oil से तौबा करने से पहले जान लें इसके फायदे, IFBA की चेतावनी- ‘नो पाम ऑयल’ लेबल बस पैसे ऐंठने का तरीका
इन बातों का रखें ध्यान
खाने के तुरंत बाद वॉक पर न जाएं. कम से कम 10–15 मिनट का इंतजार करें. हेवी डिनर के बाद 30 मिनट रुक कर वॉक शुरू करें. शुरुआत में तेज वॉक करने से बचें. धीरे-धीरे रफ्तार बढ़ाएं. डायबिटीज और हार्ट पेशेंट वॉक से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
इसे भी पढ़ें- बार-बार गला सूखना- पानी पीते ही पेशाब आना, मामूली गड़बड़ी नहीं, हो सकता है डायबिटीज, इन 5 लक्षणों को न करें नजरअंदाज
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है. 



Source link

You Missed

MHA releases Rs 900 crore helicopter subsidy scheme for north-eastern states
Top StoriesNov 10, 2025

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए 900 करोड़ रुपये के हेलीकॉप्टर सब्सिडी योजना को जारी किया है

उत्तर-पूर्व क्षेत्र में हेलिकॉप्टर सेवा के लिए सब्सिडी को सीमित करने के लिए, गृह मंत्रालय ने सात पात्र…

Is the Government Back Open? Shutdown Update After Democrats’ Vote – Hollywood Life
HollywoodNov 10, 2025

सरकार फिर से खुली है? डेमोक्रेट्स के वोट के बाद शटडाउन का अपडेट – हॉलीवुड लाइफ

सरकारी शटडाउन के 40वें दिन, अमेरिकी सीनेट में एक देर रात्रि प्रक्रियात्मक मतदान ने शटडाउन में एक असामान्य…

authorimg

Scroll to Top