Health

what is vitiligo disease south actress mamta mohandas is suffering know symptoms nsmp | कैंसर से जंग जीतने के बाद अब इस बीमारी का शिकार हुईं साउथ एक्ट्रेस ममता मोहनदास, जानें इसके लक्षण



South Actress Mamta Mohandas Vitiligo Disease: हाल ही में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस ममता मोहनदास को विटिलिगो नामक बीमारी ने अपने चपेट में ले लिया है. ममता ने इस बात का खुलासा बीते दिनों सोशल मीडिया के जरिए किया और अपने फैंस को बताया कि उन्हें ऑटोइम्यून विटिलिगो की बीमारी है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. 
ममता मोहनदास अभी 38 साल की हैं. उन्होंने मलयालम, तमिल, तेलुगू, और कन्नड़ भाषा की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता. बता दें, ममता दो बार कैंसर को भी मात दे चुकी हैं. वहीं, साल 2023 की शुरुआत में उन्होंने विटिलिगो की बीमारी से पीड़ित होने की जानकारी साझा की. एक्ट्रेस के बारे में ऐसा जानने के बाद अब विटिलिगो को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में…
क्या है विटिलिगो (What Is Vitiligo Disease)जानकारी के अनुसार, विटिलिगो एक तरह का स्किन डिसऑर्डर है, जिसमें पीड़ित के शरीर पर सफेद धब्बे होने लगते हैं. इसे सफेद दाग की बीमारी भी कहते हैं. इस बीमारी की वजह से त्वचा अलग-अलग हिस्सों से अपना रंग खोने लगती है. इसकी वजह से शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर सफेद रंग के धब्बे पड़ने लगते हैं. 
विटिलिगो के लक्षण (Symptoms Of Vitiligo Disease)जैसा कि हमने बताया विटिलिगो की बीमारी में एकमात्र लक्षण शरीर पर धब्बे पड़ना है. शुरुआत में ये धब्बे हल्के पीले रंग के नजर आते हैं, बाद में फिर ये सफेद रंग के हो जाते हैं. ये अनियमित आकार के धब्बे होते हैं. विटिलिगो की वजह से शरीर में होने वाले इन धब्बों के कारण त्वचा पर जलन, दर्द, रूखेपन या अन्य परेशानी नहीं होती है. साथ ही दाग वाले हिस्से पर खुजली हो सकती है. 
क्या है वजह (Causes Of Vitiligo) इस बीमारी का प्रमुख कारण मेलेनोसाइट्स नामक कोशिकाओं का नष्ट होना है. यह कोशिकाएं हमारी त्वचा को प्राकृतिक रंग देने का काम करती हैं. लेकिन शरीर में इनके नष्ट होने पर त्वचा रंग बदलने लगती है. जिसकी वजह से सफेद दाग होने लगते हैं. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

फर्रुखाबाद नर्सरी : पिटोनिया से लेकर गजेनिया तक, फूलों से गुलजार हुई फर्रुखाबाद की ये नर्सरी, जानें लोकेशन

फर्रुखाबाद में सर्दियों के मौसम में फूलों की खुशबू भरने के लिए कई प्रकार के फूलों की पौधें…

Telangana Tribal College Students Block Highway Over College Mismanagement
Top StoriesNov 3, 2025

तेलंगाना जनजातीय महाविद्यालय के विद्यार्थी महाविद्यालय के प्रबंधन के कारण हाईवे को रोक दिया

हैदराबाद: तेलंगाना जनजातीय कल्याण आवासीय डिग्री महिला कॉलेज, शादनगर की कई लड़की छात्राएं रविवार सुबह शादनगर में राष्ट्रीय…

Scroll to Top