Two-Tier System in Test Cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की चार दिवसीय वार्षिक आम बैठक (एजीएम) की शुरुआत गुरुवार को होने वाली है. इस दौरान सबसे ज्यादा दो-स्तरीय टेस्ट प्रणाली को लेकर होनी है. इसके अलावा टी20 विश्व कप के विस्तार और नए सदस्यों के सत्यापन जैसे कुछ विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी. अगर दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली पर मुहर लगती है तो पाकिस्तान, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीमों को नुकसान हो सकता है. उन्हें बड़ी टीमों के खिलाफ जल्दी खेलने को नहीं मिलेगा.
दो-स्तरीय टेस्ट प्रणाली: 2027 के बाद संभव?
नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र (2025-27) के शुरू होने के साथ दो-स्तरीय टेस्ट प्रारूप पर चर्चा मुख्य रूप से फंड आवंटन, प्रोमोशन और रेलिगेशन से संबंधित बातों के इर्द-गिर्द घूमने वाली है. हालांकि, यह आम तौर पर स्वीकार किया गया है कि वर्तमान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, और नई प्रणाली का संभावित कार्यान्वयन 2027 के बाद ही किया जाएगा.एजीएम की अध्यक्षता आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह और नवनियुक्त सीईओ संयोग गुप्ता करेंगे. इस पद्धति पर गंभीरता से ध्यान देगी क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड इसके प्रमुख समर्थक हैं.
T20 विश्व कप का विस्तार और ओलंपिक से जुड़ाव
50 ओवर के विश्व कप में और टीमें जोड़ने का कोई इरादा नहीं है. आईसीसी टी20 संस्करण में और टीमें जोड़ने पर विचार कर सकता है. संभावित रूप से प्रतिभागियों की संख्या 24 तक बढ़ सकती है. हालांकि, अगले साल से पहले कोई ठोस निर्णय अपेक्षित नहीं है. वर्तमान में पिछले साल के विश्व कप के बाद चार और टीमों को शामिल करने के बाद 20 टीमें इस टूर्नामेंट में खेल रही हैं. यह मॉडल कम से कम 2026 संस्करण तक बरकरार रहेगा. 2028 लॉस एंजिल्स खेलों के माध्यम से ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी और अगले साल के टी20 विश्व कप के लिए इटली का क्वालीफाई करने के बाद इस पर गंभीर रूप से विचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: भारत को मिल गया सचिन-विराट के लेवल का क्रिकेटर? इंग्लैंड में मचाई तबाही, 14 साल के स्टार ने लूटी महफिल
इन बड़े फैसलों पर भी नजर
दिसंबर 2024 में आईसीसी के शीर्ष पद पर पदोन्नत होने के बाद से जय शाह ने कई बड़े खेल के संस्था के अध्यक्षों से मिले हैं. उन्होंने फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो के साथ मार्च में ग्रीस के कोस्टा नवारिनो में 144वें आईओसी सत्र के दौरान बातचीत की थी. जनवरी में पूर्व आईओसी प्रमुख थॉमस बाख के साथ मुलाकात की थी. इस बीच आईसीसी को पिछले साल के T20 विश्व कप के आयोजन की जांच पर अंतिम अपडेट मिलने की संभावना है. टूर्नामेंट के दौरान लागत में वृद्धि के आरोप लगे थे. इस बीच, जाम्बिया को 2019 में निलंबन के बाद एसोसिएट सदस्य के रूप में ICC परिवार में लौटने के लिए तैयार है और पूर्वी तिमोर भी पहली बार सदस्य बनने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: वरुण चक्रवर्ती के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया मिस्ट्री स्पिनर! पलक झपकते ही विकेट उड़ाता है ऋषभ पंत का ‘चेला’
FAQ:
1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.
3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.