what is Narcissistic Personality Disorder | नार्सिसिस्टिक पर्सनालिटी डिसऑर्डर क्या है | identify symptoms of NPD

admin

what is Narcissistic Personality Disorder | नार्सिसिस्टिक पर्सनालिटी डिसऑर्डर क्या है | identify symptoms of NPD



What is NPD: कई बार किसी इंसान के व्यवहार को देखकर हम उसे ‘नार्सिसिस्ट’ कह देते हैं. ऐसे लोग जो केवल खुद को अहमियत देते हैं, दूसरों से बहुत ज्यादा अपनी तारीफ करवाना चाहते हैं या दूसरों की फीलिंग्स को लेकर सेंसिटिव नहीं होते हैं.  ऐसे लोग नार्सिसिस्ट कैटेगरी में आते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ केसेज में ये केवल उनका नेचर है, बल्कि वे नार्सिसिस्टिक पर्सनालिटी डिसऑर्डर ( Narcissistic Personality Disorder) जैसे गंभीर मानसिक बीमारी से जूझ रहे होते हैं. इस खबर में हम आपको इस बीमारी के बारे में डिटेल में बताएंगे. 
 
क्या है नार्सिसिस्टिक पर्सनालिटी डिसऑर्डर (NPD)?साइकेट्रिस्ट डॉ. भवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए NPD के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि नार्सिसिस्टिक पर्सनालिटी डिसऑर्डर एक मेंटल कंडीशन है, जिसमें व्यक्ति खुद को बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण, खास और महान समझने लगते हैं. वे सोचते हैं कि वे सबसे ज्यादा बेहतर हैं और उन्हें सबसे खास ट्रीटमेंट मिलना चाहिए. ऐसे लोग दूसरों की फीलिंग्स को नहीं समझ पाते हैं और चाहते हैं कि दूसरे लोग उनकी तारीफ करें. यह नॉर्मल ईगो से अलग होता है, इसमें लोग एक पैटर्न में फंस जाते हैं, जिससे उनके संबंध और रिश्तों पर असर पड़ता है. 
 
नार्सिसिस्टिक पर्सनालिटी डिसऑर्डर के लक्षणअगर आपको लगता है कि आप या आपके आस-पास के लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं, तो आप इन लक्षणों से इसकी पहचान कर सकते हैं. इस बीमारी में व्यक्ति खुद को सबसे खास, गुणवान और योग्य समझता है. ऐसे लोग लगातार खुद की तारीफ करवाना चाहते हैं, ऐसे लोग चाहते हैं कि लोग केवल उन्हें ही ध्यान दें. ऐसे लोग दूसरों की फीलिंग्स को भी नहीं समझ पाते हैं. वे अपने खास लोगों की फीलिंग्स को इग्नोर कर देते हैं. ऐसे लोग अपनी आलोचना सुन नहीं पाते हैं. उन्हें अपनी आलोचना पर गुस्सा या शर्मिंदगी महसूस होती है. ऐसे लोग अपने नेचर के कारण, रिश्ते निभा नहीं पाते, वे रिश्ते में दूसरों का फायदा उठाने लगते हैं. ऐसे लोगों को ये भी गलतफहमी होती है कि लोग उनकी जलते हैं. 
 
NPD के कारणNPD के कई कारण हो सकते हैं. यह जेनेटिक और एनवायरनमेंट कारणों से हो सकते हैं. कई बार बचपन में ज्यादा प्रशंसा, आलोचना, फैमिली ट्रॉमा, जेनेटिक और न्यूरोबायोलॉजिकल फैक्टर्स इसके फैक्टर्स बन जाते हैं. बचपन की ये चीजें धीरे-धीरे विकसित होती है और अक्सर बड़े होने पर इसके लक्षण नजर आने लगते हैं. 
 
आपकी जिंदगी पर NPD का असरNPD किसी भी व्यक्ति की पर्सनल, प्रोफेशनल और सोशल लाइफ पर असर डालता है. आमतौर पर NPD से जूझ रहे लोग रिश्ता नहीं निभा पाते हैं, अकेलापन महसूस करते है और अंदर ही अंदर कॉन्फिडेंस की कमी से जूझते हैं. वहीं अगर इसपर काबू न पाया जाए, तो ऐसे लोग गंभीर डिप्रेशन, एंग्जायटी और नशे के आदि हो जाते हैं. 
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत या स्किन से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link