Health

What is Measles Texas USA America Khasra Symptoms Warning Sings Prevention How It Spread | Measles ने यहां मचाया कहर, 124 केस आए, जानिए क्या है खसरा, इससे कैसे बच सकते हैं आप?



What is Measles: दुनिया के सुपरपॉवर कंट्री में खसरा ने कहर मचा रखा है. अमेरिका के वेस्ट टेक्सास के रूरल एरिया में मीजिल्स के मामले में बढ़कर 124 हो गए हैं और 18 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट ने बीते मंगलवार को ये जानकारी दी. हिंदी में इसे खसरा भी कहते हैं जो एक हाइली इंफेक्शियस डिजीज है. इसका प्रकोप ज्यादातर एक क्षेत्र में मेनोनाइट समुदाय में देखा जा रहा है. ये 9 काउंटी में फैला हुआ है, जिनमें न्यू मैक्सिको, डॉसन, गेसन, योआकम, एक्टर, ल्यूबक, लिन, मार्टिन और डेलम काउंटी शामिल हैं.

सेहत का दुश्मनखसरा (Measles) एक संक्रामक वायरल बीमारी है, जो खास तौर से बच्चों को प्रभावित करती है. ये बेहद इंफेक्शियस होती है और तेजी से एक इंसान से दूसरे में फैलती है. अगर वक्त पर इसका इलाज न किया जाए तो यह गंभीर परेशानियां पैदा कर सकता है. आइए जानते हैं कि खसरा क्या है, कैसे फैलता है, इसके लक्षण और बचाव के तरीके.
खसरा क्या है?खसरा एक वायरल इंफेक्शन है, जो मोरबिलीवायरस (Morbillivirus) के कारण होता है. यें शरीर में दाखिल होने के बाद तेज बुखार, शरीर पर लाल चकत्ते और सांस से जुड़ी परेशानियां पैदा करता है. आमतौर पर ये छोटे बच्चों को प्रभावित करता है, लेकिन अगर वैक्सिनेशन न हो तो बड़े भी इसकी चपेट में आ सकते हैं.
खसरा कैसे फैलता है?
1. ये हवा के जरिए फैलने वाला इंफेक्शन है, जो संक्रमित शख्स की छींक, खांसी और सांस के कॉन्टैक्ट में आने से दूसरों को संक्रमित कर सकता है.
2. इंफेक्टेड इंसान के नजदीकी कॉन्टैक्ट में आने या उनके इस्तेमाल किए गए सामान को छूने से भी वायरस फैल सकता है.
3. ये वायरस हवा में कई घंटों तक जिंदा रह सकता है और आसानी से एक से दूसरे इंसान में जा सकता है.

खसरा कितना खतरनाक है?1. खसरा से पीड़ित बच्चों में निमोनिया, डिहाइड्रेशन, ब्रेन इंफेक्शन (एन्सेफलाइटिस) और अंधापन जैसी परेशानियां हो सकती हैं.2. कुपोषित बच्चों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए ये जानलेवा साबित हो सकता है.3. ये मौत का कारण भी बन सकता है, खासकर अगर सही समय पर इलाज न मिले.
खसरा के लक्षण
1. तेज बुखार (104°F तक)2. खांसी और नाक बहना3. आंखों में लालिमा और पानी आना4. शरीर पर छोटे लाल चकत्ते (रैशेज)5. भूख न लगना और थकान6. गले में खराश और कमजोरी
खसरा से बचाव के उपाय1. वैक्सिनेशन: खसरा-रूबेला (MR) या MMR वैक्सीन जरूर लगवाएं.2. साफ-सफाई: संक्रमित शख्स से दूरी बनाए रखें और हाथ धोने की आदत डालें.3. इम्यूनिटी बढ़ाएं: पोषण से भरपूर भोजन और विटामिन ए वाले फूड्स खाने पर जोर दें4. इंफेक्शन होने पर अलग रखें: संक्रमित शख्स को दूसरों से अलग रखें और डॉक्टर से संपर्क करें.
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Punjab police bust gangster–terror module; five held with foreign links
Top StoriesNov 22, 2025

पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर-तerror मॉड्यूल का भंग किया, पांच गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें विदेशी संबंध हैं

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने एक गैंगस्टर-तerror मॉड्यूल को पकड़ लिया है, जिसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया…

मेथी का साग इतना खास क्यों? इम्युनिटी से वजन घटाने तक कमाल के फायदे
Uttar PradeshNov 22, 2025

वाराणसी के दालमंडी में एक बार फिर शुरू हुई ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया, वीडीए ने चार मंजिला मकान पर कार्रवाई की।

वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर अंजुमन इंतजामिया का विरोध वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर अंजुमन इंतजामिया…

Telangana Govt Issues GO Outlining Reservation Rules for Panchayat Elections
Top StoriesNov 22, 2025

तेलंगाना सरकार ने ग्राम सभा चुनावों के लिए आरक्षण नियमों के बारे में एक आदेश जारी किया है।

हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने आगामी ग्राम पंचायत चुनावों के लिए आरक्षण के ढांचे के लिए एक सरकारी आदेश…

Scroll to Top