Health

what is irritable male syndrome know its symptoms | क्या होता है इरिटेबल मेल सिंड्रोम, जानें इसके लक्षण



What Is Irritable Male Syndrome: जब कभी-भी मूड स्विंग का जिक्र होता है, तो हम इसे हमेशा महिलाओं से ही जोड़कर देखते हैं.  हम इसे कभी पुरुषों से जोड़कर देखने की जहमत नहीं उठाते हैं, चूंकि कई लोगों की यह धारणा बन चुकी है कि मूड स्विंग की समस्या सिर्फ महिलाओं में ही देखने को मिल सकती है. लेकिन, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.  डॉक्‍टर इस बात को स्वीकार करते हैं कि जिस तरह से महिलाओं में मूड स्विंग की स्थिति पैदा होती है, ठीक उसी तरह से पुरुषों में भी मूड स्विंग की समस्याएं देखने को मिल सकती हैं. 
‘इरिटेबल मेल सिंड्रोम’ की समस्या क्या है सीके बिरला अस्पताल के डॉ. ऋषि राज वोहरा ने बताया कि ‘इरिटेबल मेल सिंड्रोम’ वैज्ञानिक रूप से मान्यता प्राप्त स्थिति है, जो आमतौर पर पुरुषों में देखने को मिलती है. यह स्थिति हार्मोनल रूप में असंतुलन और विशेष रूप से टेस्टोस्टेरोन के उतार चढ़ाव के कारण होती है. ऐसी स्थिति में पुरुषों में मूड स्विंग की समस्या देखने को मिलती है. 
‘इरिटेबल मेल सिंड्रोम’  के लक्षण डॉ. बताते हैं कि ऐसी स्थिति में पुरुषों में थकान, कमजोरी, अनिद्रा की समस्या, संबंध ना बनाने की इच्छा का न होना, छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाना, चिड़चिड़ापन हो जाना, मांसपेशियों की कमी, काम में मन न लगना, निर्णय लेने में कठिनाई जैसी स्थिति पैदा होती है. 
किसी भी उम्र में हो सकती है समस्याडॉ. वोहरा के मुताब‍िक, ‘इरिटेबल मेल्‍स सिंड्रोम’ किसी भी उम्र के व्यक्ति को सकता है. यह चक्रिय नहीं होता है. आसान भाषा में कहे तो इसकी अपनी कोई समय अवधि नहीं होती है. यह किसी भी उम्र में और कितने भी समय के लिए हो सकता है.
क्या करें डॉक्टर बताते हैं कि किसी भी पुरुष में इस तरह की स्थिति उसके आहार, खाना पान, उसकी जीवनशैली पर निर्भर करता है. डॉ. बताते हैं कि अगर आप अपनी जीवन शैली ठीक रखें, तो आप इससे छुटकारा पा सकते हैं. ऐसी स्थिति में आपको अपना खानपान ठीक रखना चाहिए. इसके साथ ही मानसिक संतुलन बनाकर रखना चाहिए.
इनपुट-आईएएनएस
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Acclaimed actors Khushboo, Suhasini share many lessons from behind the lens
Top StoriesNov 22, 2025

प्रसिद्ध अभिनेत्रियों खुशबू और सुहासिनी ने कैमरे के पीछे से कई सबक साझा किए हैं

पणजी: अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में एक वार्तालापात्मक कार्यशाला एक हास्यमय, प्रेरणादायक और स्मृतिशील अनुभव में बदल गई…

Delhi police arrest Congress worker over misleading social media post on vote-chori
Top StoriesNov 22, 2025

दिल्ली पुलिस ने वोट-चोरी के बारे में भ्रामक सोशल मीडिया पोस्ट के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है

भोपाल: मध्य प्रदेश के एक गांव से एक कांग्रेस कार्यकर्ता मनजीत घोषी को शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस ने…

Scroll to Top