What happens if you eat sweets before bed: कई बार डिनर करने के कुछ घंटे बाद हमें जब तेज भूख लगती है तो इस हंगर क्रेविंग को दूर करने के लिए कुछ लोग चीनी से बनी चीजें जैसे मिठाई, केक, हलवा वगैरह खाना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देर रात को मीठा खाना सेहत के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है. डाइटीशियन भी इससे बचने की सलाह देते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि लेट नाइट अगर भूख लगे तो मीठा क्यों नहीं खाना चाहिए.
देर रात मीठा खाने के नुकसान1. बढ़ेगा वजनरात के समय मीठा खाने से आपके शरीर को ज्यादा कैलोरी हासिल होगी, जिससे वजन बढ़ सकता है. शरीर रात के समय इसे प्रोसेस करने में कठिनाई महसूस कर सकता है और यह आपको मोटापे की ओर ले जा सकता है.
2. डायबिटीजरात के समय मीठा खाने से ब्लड शुगर लेवल में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे डायबिटीज का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए रात के समय मीठा न खाएं, तभी सुबह के वक्त ग्लूकोज का स्तर नियंत्रित रहेगा.
3. नींद की दिक्कतरात के समय मीठा खाने से हाई लेवल एनर्जी पैदा होती है, जिससे नींद में दिक्कत आ सकती है. अगर सुकून की नींद न आए तो अगला दिन खराब हो सकता है.
4. पेट की समस्याएंरात के समय मीठा खाने से पाचन सिस्टम पर बोझ पड़ सकता है, और यह पेट में असहमति और अपच की समस्याओं का कारण बन सकता है.
5. दांतों की समस्याएंरात के समय मीठा खाने से दांतों की समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं, क्योंकि इससे सड़न पैदा होने की आशंका बनी रहती है
6. कोलेस्ट्रॉलअधिक मीठा सेवन आपके शरीर के कोलेस्ट्रॉल स्तर को बढ़ा सकता है, जिससे दिल के रोग का खतरा बढ़ सकता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Congress slams Modi government, says US trade deal has turned into an ordeal
He also shared a video of Trump reiterating his claim that he prevented a nuclear conflict between India…

