Heart Attack: पिछले कुछ समय से कम उम्र में हार्ट अटैक के मामले काफी तेजी से बढ़ गए हैं. सिद्धार्थ शुक्ला, अमित मिस्त्री जैसे पॉपुलर एक्टर के बाद सिंगर के. के. की मौत ने एक बार फिर से इस विषय को चर्चा में ला दिया है. के. के. की मौत के बाद हार्ट अटैक के लक्षण, हार्ट अटैक से पहले क्या होता है आदि-आदि कई विषयों पर जानकारी दी गई है. मगर क्या आप जानते हैं कि हार्ट अटैक के वक्त सिर्फ दिल में दर्द ही नहीं होता, बल्कि बहुत कुछ घटता है.
हार्ट अटैक के वक्त दिल में क्या होता है?क्लीवलैंड क्लीनिक के मुताबिक, जब किसी को हार्ट अटैक आता है, तो दिल के किसी एक हिस्से तक जाने वाला ब्लड फ्लो रुक जाता है या फिर सामान्य से नीचे आ जाता है. जिस कारण दिल का वो हिस्सा डैमेज होने लगता है. डैमेज होने के बाद दिल का क्षतिग्रस्त हिस्सा खुद भी ब्लड पंप नहीं कर पाता है, तो वह पूरे दिल की पंपिंग सीक्वेंस को बाधित कर देता है. जिसके कारण शरीर के बाकी अंगों तक जाने वाला रक्त भी बाधित हो जाता है और स्थिति जानलेवा बन जाती है.
Heart Attack Symptoms: हार्ट अटैक के लक्षण क्या होते हैं?सीडीसी के मुताबिक, हार्ट अटैक होने पर शरीर में निम्नलिखित लक्षण दिखने लगते हैं. जैसे-
सीने में दर्द या असहजता
कमजोरी महसूस होना
सिर चकराना या बेहोशी
जबड़े, गर्दन या कमर में दर्द व असहजता
हाथ और कंधों में दर्द व असहजता
सांस फूलना
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
Rahul Gandhi’s visit to Madhya Pradesh Congress camp stresses upon ‘direct connect’ ahead of 2028 polls
Talking to journalists before returning from Pachmarhi, Gandhi raised the issue of “vote-theft” and special intensive revision (SIR)…

