Health

What Dust Pollutants Harmful Effects AQI Of Delhi NCR Air Quality Index Building Construction | धूल के कणों के बीच सांस लेने से क्या नुकसान होंगे? जानिए ऐसा करने का रिस्क



Dust Pollutants Harmful Effects: भारत के कई शहर दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में टॉप 10 में आते हैं, दिल्ली में उनमें से एक है, यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक होता है. इसके लिए गाड़ियों और फैक्ट्रीज का धुआं काफी हद तक जिम्मेदार है, लेकिन हवा में उड़ने वाले धूल के कण भी कम नुकसानदेह नहीं हैं. देश की राजधानी और आसपास के इलाकों में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम भी खूब होता है, जिसकी वजह धूल और मिट्टी के कण हवा में तैरते रहते हैं. आइए जानते हैं कि अगर आपने इनके बीच सांस लिया तो सेहत को कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं.
सेहत पर पड़ेगा ऐसा असर
धूल के कणों को सांस लेने से सिर्फ आंखों को ही नहीं, बल्कि नाक, गला, और फेफड़ों तक पहुंचने का खतरा होता है. ये कण वायुमंडल में उड़ने वाले छोटे कण होते हैं और इन्हें सांसों के जरिए फेफड़ों तक पहुंचना बहुत आसान होता है. ये धूल के कण लंग्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं, सांस लेने में दिक्कत होगी तो इससे दिल की सेहत पर भी बुरा असर पड़ेगा

रिस्पाइरेटरी डिजीजधूल के कणों के साथ सांस लेने का एक और बड़ा नुकसान ये है कि इससे रिस्पाइरेटरी डिजीज (Respiratory Disease) का खतरा बढ़ सकता है, जैसे कि ब्रोंकाइटिस, अस्थमा, वगैरह. सांस है तो जीवन है, और अगर आप सांस हवा में सांस नहीं ले रहे हैं तो कहीं न कहीं जिंदगी को जोखिम में डाल रहे हैं.

धूल के कणों से कैसे बचा जा सकता है?धूल के कण हमारी सांसों के जरिए लंग्स को नुकसान नहीं पहुंचाएं, इसके लिए कई कदम उठाए जा सकते हैं.
1. मास्क पहनेंबाहर जाते समय और धूली जगहों पर काम करते समय हमेशा मास्क पहनें. मास्क धूल के कणों को रोकने में मदद करता है.
2. घर को साफ रखेंघर को नियमित रूप से सफाई करें और धूल को बाहरी जगहों पर जमा नहीं होने दें.
3. पेड़ लगाएंपेड़-पौधों को लगाने से वायुमंडल में कणों का स्तर कम हो सकता है. 
4. एयर प्यूरिफायर यूज करेंअगर घर के अंदर भी धूल के कण आ रहे हैं तो इससे बचने के लिए एयर प्यूरिफायर का इस्तेमाल करें. 
(Disclaimer:प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)



Source link

You Missed

ACB files fresh FIR against jailed Jharkhand IAS officer Vinay Chaubey, kin in DA case
Top StoriesNov 25, 2025

एसीबी ने जेल में बंद झारखंड आईएएस अधिकारी विनय चौबे और परिवार के खिलाफ डीए मामले में नया एफआईआर दर्ज किया है।

रांची: एंटी कोर्यूशन ब्यूरो (एसीबी) ने आईएएस अधिकारी विनय चौबे और सात अन्य लोगों के खिलाफ एक नई…

Delhi worst in PM2.5 pollution; 447 districts breach national air quality norm: Report
Top StoriesNov 25, 2025

दिल्ली में PM2.5 प्रदूषण का सबसे खराब स्तर; 447 जिले राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मानकों का उल्लंघन करते हैं: रिपोर्ट

दिल्ली में सबसे अधिक पीएम 2.5 प्रदूषण का स्तर देश में दर्ज किया गया, जिसका वार्षिक औसत स्तर…

Adjournment motion allowed in Assam assembly to discuss singer Zubeen's death
Top StoriesNov 25, 2025

असम विधानसभा में गायक जुबीन की मौत पर चर्चा करने के लिए अंतरिम अधिनियम पारित किया गया।

गुवाहाटी: असम विधानसभा में विपक्ष द्वारा गायक जुबीन गार्ग की मौत पर चर्चा के लिए एक अनुसूचित प्रस्ताव…

Scroll to Top